Breaking News

PM मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले को करेंगे संबोधित,10 लाख नौकरियां देने का अभियान

  • PM मोदी रोजगार मेले को करेंगे संबोधित

  • 10 लाख नौकरियां देने का अभियान

  • 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित

उत्तराखंड डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेले को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री ने पिछले साल धनतेरस के अवसर पर केंद्रीय स्तर पर रोजगार मेला की शुरुआत की थी। यह सरकार के केंद्रीय स्तर पर 10 लाख नौकरियां देने के अभियान की शुरुआत थी।तब से प्रधानमंत्री ने गुजरात, जम्मू और कश्मीर और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों के रोज़गार मेलों को संबोधित किया है। उन्होंने नए शामिल किए गए भर्तियों को लगभग 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नए नियुक्तियों के लिए ऑनलाइन अभिविन्यास पाठ्यक्रमों के लिए एक कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल भी लॉन्च किया।

                          PM Modi Rojgar Mela: प्रधानमंत्री रोजगार मेला से मिलेगा 10 लाख युवाओं को रोजगार

आज एक बार फिर वीडियो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी उत्तराखंड के युवाओं से बात कर रोजगार मेले का आगाज करेंगे। नरेंद्र मोदी 11.30 बजे राष्ट्रीय रोजगार मेला को संबोधित करेंगे। इस दौरान कई हजार बेरोजगारों को रोजगार की सौगात केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के नियुक्ति पत्र सौंप कर दिया जाएगा। बता दें कि ये चौथा रोजगार मेला है।अभी तक महाराष्ट्र ,जम्मू कश्मीर,गुजरात, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में रोजगार मेला आयोजित किया जा चुका है और नई नौकरी भर्तियों के लिए लगभग 71,000 नियुक्ति पत्र युवाओं के दिए भी जा चुके हैं। ये नियुक्ति पत्र सरकार के ही अलग-अलग विभागों की खाली पदों पर नियुक्त किए गए हैं। इसमें सभी तरह के पद और सैलरी शामिल हैं।

                        PM Modi Rozgar Mela: पीएम मोदी आज लॉन्च करेंगे रोजगार मेला, 75 हजार युवाओं को मिलेगा नियुक्ति पत्र

रोजगार मेले पीएम मोदी के उस फैसले के तहत किए जा रहे हैं, जिसमें दिसंबर 2023 तक 10 लाख युवाओं को केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में नौकरी दी जानी है। पीएमओ से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक रोजगार मेले में टीचर, प्रोफेसर, नर्स, नर्सिंग अफसर, डॉक्टर, फार्मासिस्ट,  केंद्रीय सुरक्षा बलों, रेडियोग्राफर और पैरामेडिकल के पोस्ट के लिए नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं।

                दिवाली से पहले PM मोदी का युवाओं को बड़ा तोहफा, 75,000 नई नियुक्तियों से शुरू होगा 'रोजगार मेला' - PM Modi gift to youth Rozgar Mela before Diwali will be launched with

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …