Breaking News

PM मोदी किसानों को आज देंगे बड़ा तोहफा, बलरामपुर में सरयू नहर परियोजना का करेंगे लोकार्पण

  • उत्तर प्रदेश के किसानों को 40 वर्ष पुरानी सरयू नहर परियोजना की सौगात देंगे PM
  •  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चालीस वर्ष पुरानी इस परियोजना को चार वर्ष में पूरा कराया
  • 9802 रुपए की इस परियोजना का लाभ नौ जिलों के 30 लाख किसानों को मिलेगा


यूपी डेस्क
: जहां उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियां जोरों पर है, तो वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी एक बार फिर भाजपा की जीत का परचम फहराने के लिए जुट गए हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी देश तथा प्रदेश में वर्षों से लम्बित पड़ी परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करने के क्रम में उत्तर प्रदेश के किसानों को 40 वर्ष पुरानी सरयू नहर परियोजना की सौगात देंगे। प्रदेश में 1971-72 में शुरू हुई परियोजना की शुरुआती लागत 78 करोड़ थी, लेकिन 2018 में इसको फिर से शुरू कर अंजाम तक लाया गया है।

9802 रुपए की इस परियोजना का लाभ नौ जिलों के 30 लाख किसानों को मिलेगा

पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चालीस वर्ष पुरानी इस परियोजना को चार वर्ष में पूरा कराया है। जिसका लाभ 14 लाख 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल की भूमि को मिलेगा। 9802 रुपए की इस परियोजना का लाभ नौ जिलों के 30 लाख किसानों को मिलेगा। इसकी मुख्य नहर 350 किलोमीटर लम्बी है, जबकि सहायक नहरों की लम्बाई 6600 किलोमीटर है। यह परियोजना के तहत पांच नदियों घाघरा, सरयू, राप्ती, बाणगंगा व रोहिणी नदी से जुड़ी है।

 

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …