Breaking News

PM Modi Himachal Pradesh Visit: आज हिमाचल प्रदेश के ऊना और चंबा का दौरा करेंगे PM मोदी, वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

  • PM मोदी करेंगे हिमाचल प्रदेश का दौरा

  • ऊना में वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी 

  • चंबा में दो पनबिजली परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश के जिले ऊना और चंबा का दौरा करेंगे। ऊना में प्रधानमंत्री ऊना हिमाचल रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद एक सार्वजनिक समारोह में प्रधानमंत्री आईआईआईटी ऊना राष्ट्र को समर्पित करेंगे और ऊना में बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखेंगे।

PM Modi In Shimla: पीएम मोदी ने की जयराम सरकार की तारीफ, हिमाचल सीएम को  'मित्र' कहते ही तालियों से गूंज उठा रिज का मैदान | TV9 Bharatvarsh

वहीं, इसके बाद चंबा में एक सार्वजनिक समारोह में प्रधानमंत्री दो पनबिजली परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई)-III का शुभारंभ करेंगे।

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने हिमाचल के चंबा और ऊना के दौरे को लेकर अपने ट्विटर पर ट्वीट किया है। उन्होंने ट्विट करके लिखा है कि मैं 13 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के लोगों के बीच रहूंगा। उना और चंबा में कार्यक्रमों की प्रतीक्षा में, जहां कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया जाएगा, जिनका उद्देश्य राज्य में प्रगति की गति को और बढ़ाना है।

उसके बाद उन्होंने लिखा कि आपको यह जानकर खुशी होगी कि वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। आईआईआईटी, ऊना भी राष्ट्र को समर्पित होगा। बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखी जाएगी। ये कार्य लोगों की आकांक्षाओं को पंख देंगे।

इसके बाद पीएम मोदी ने एक ओर ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि चंबा में, हिमाचल प्रदेश में प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना- III शुरू की जाएगी। इससे पूरे राज्य में सड़कों का नेटवर्क मजबूत होगा। इससे पर्यटन और आर्थिक गतिविधियां भी रफ्तार पकड़ेंगी। दो जल विद्युत परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी जाएगी।

Pm Narendra Modi Speech Highlights In Mandi Himachal Pradesh - छोटी काशी  मंडी: पीएम मोदी ने हिमाचल को दी 11 हजार करोड़ की सौगात, पढ़िए भाषण की 10  बड़ी बातें - Amar

पीएम मोदी के कार्यक्रम के शेड्यूल

  • पीएम का हेलीकॉप्टर सुबह 9 बजे ऊना के पुलिस लाइन झालेड़ा लैंड करेगा।
  • सुबह 9:15 बजे ऊना रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
  • सुबह 9:45 बजे वह ऊना के इंदिरा गांधी स्टेडियम पहुंचेंगे. यहां पीएम मोदी पहले बल्क ड्रग पार्क, हरोली, ऊना-हमीरपुर नई रेलवे लाइन का शिलान्यास करेंगे।
  • सुबह 10:50 बजे झालेड़ा से चम्बा के लिए निकलेंगे।
  • सुबह 11:45 बजे वह चम्बा में सुल्तानपुर हेलीपैड से चौगान मैदान के लिए निकलेंगे।
  • दोपहर 12 बजे वह चौगान में कई परियोजनाओं का शिलान्यास उद्घाटन करेंगे. यहां वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
  • दोपहर 1:05 बजे चम्बा से निकलेंगे। पठानकोट होते हुए वो दिल्ली आएंगे।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …