दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पीएम मोदी
साबरतमी रिवरफ्रंट पर अटल पुल का करेंगे उद्घाटन
करोड़ों की परियोजनाओं की देंगे सौगात
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने दो दिवसीय दौरे के तहत गुजरात जा रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी गुजरात में कई महत्त्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। आज अपने गृह राज्य पहुंचने के बाद साबरमती रिवरफ्रंट के पास बने एलिस ब्रिज और सरदार ब्रिज के बीच पैदल यात्रियों के लिए बने बेहद खूबसूरत अटल पुल का उद्घाटन करेंगे। इस पुल का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है। पर्यटकों की रुचि को ध्यान में रखते हुए एलिस ब्रिज और सरदार ब्रिज के बीच फुटओवर ब्रिज के निर्माण के साथ एक और आकर्षण जोड़ा गया है। 300 मीटर का यह पुल साबरमती रिवरफ्रंट के पूर्व और पश्चिम की ओर को जोड़ता है।
यह भी पढ़ें: जस्टिस यूयू ललित आज देश के 49वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में लेंगे शपथ, ढाई महीने का होगा कार्यकाल
दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान साबरमती रिवरफ्रंट पर पीएम मोदी खादी उत्सव को संबोधित करेंगे। वहीं 28 अगस्त को सुबह करीब 10 बजे प्रधानमंत्री भुज में स्मृति वन स्मारक का उद्घाटन करेंगे। इसे लगभग 470 एकड़ के क्षेत्र में बनाया गया है, स्मारक में उन लोगों के नाम हैं, जिन्होंने भूकंप के दौरान अपनी जान गंवाई थी। वहीं, इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्री भुज में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री भुज में करीब 4400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री सरदार सरोवर परियोजना की कच्छ शाखा नहर का उद्घाटन करेंगे। नहर की कुल लंबाई लगभग 357 किमी है। प्रधानमंत्री सरहद डेयरी के नए स्वचालित दूध प्रसंस्करण और पैकिंग प्लांट सहित कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी भारत में सुजुकी के 40 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री भारत में सुजुकी समूह की दो प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। भारत में सुजुकी के 40 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री शाम करीब 5 बजे गांधीनगर में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें: आज से दो दिवसीय अमेठी दौरे पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, करोड़ों की परियोजनाओं की देंगी सौगात