पीएम मोदी का कार्नाटक दौरा
कई बड़ी परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
बेंगलुरु और मैसूर जाएंगे प्रधानमंत्री
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर जा रहे हैं। अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री बेंगलुरु और मैसूर जाएंगे। इस दौरान वे कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे और मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भी हिस्सा लेंगे।
I will reach Mysuru at around 5:30 PM and there too, key development works would either be inaugurated or their foundation stones would be laid. I will also be attending a programme at the Suttur Math. Tomorrow morning, the Yoga Day programme will also take place in Mysuru.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 20, 2022
साथ ही पीएम मोदी 27,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेल और सड़क बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
‘आजादी का अमृत महोत्सव’ को योग दिवस के साथ जोड़ते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि 75 केंद्रीय मंत्रियों के नेतृत्व में देशभर में 75 महत्वपूर्ण स्थानों पर सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें मोदी मैसूर में आयोजित होने वाले योग कार्यक्रम में भाग लेंगे।