Breaking News

PM की सुरक्षा में चूक! नड्डा बोले- PM का काफिला फंसा लेकिन CM चन्नी ने फोन तक नहीं उठाया

पंजाब डेस्क: पंजाब के फिरोजपुर में आज यानी कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होनी थी। सुरक्षा में चूक का हवाला देते हुए रैली रद्द करनी पड़ी।  पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक और विरोध-प्रदर्शनों के कारण उनके फिरोजपुर नहीं पहुंच पाने के लिए भाजपा के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को राज्य की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि, आगामी विधानसभा चुनाव में हार के डर से उसने प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों को विफल करने के लिए हरसंभव कोशिश की।

PM का काफिला फंसा लेकिन CM चन्नी ने फोन तक नहीं उठाया- नड्डा

नड्डा ने कहा कि, PM का काफिला फंसा लेकिन CM चन्नी ने फोन तक नहीं उठाया उन्होंने कहा, ”मतदाताओं के हाथों पराजय के भय से पंजाब की कांग्रेस सरकार ने राज्य में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को विफल करने के लिए हरसंभव हथकंडे अपनाए।

 

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने  प्रधानमंत्री की सुरक्षा में गंभीर खामी माना

बता दें, विरोध प्रदर्शनों के कारण प्रधानमंत्री पंजाब में 15 से 20 मिनट तक एक फ्लाइओवर पर फंसे रहे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में गंभीर खामी माना है और राज्य सरकार से इस मामले में रिपोर्ट तलब किया है। बाद में फिरोजपुर में होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया।

 

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …