Breaking News

मऊ में पुलिस और एटीएस ने हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार

  • घोसी पुलिस और आजमगढ़ की एटीएस को मिली बड़ी सफलता

  • अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

  • 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

यूपी डेस्क: मऊ जनपद के घोसी थाना क्षेत्र मे घोसी पुलिस और आजमगढ़ की एटीएस को उत्सर्ग बड़ी सफलता हासिल हुई। मुखबिर की सूचना के आधार पर हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है जिसमें भारी मात्रा में हथियार और हथियार बनाने वाली मशीन को बरामद किया गया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

पुलिस और एटीएस ने हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़: पुलिस अधीक्षक
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक टीएन त्रिपाठी ने कहा कि घोसी पुलिस और आजमगढ़ की एटीएस ने हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। उस में भारी मात्रा में हथियार बनाने की मशीन और हथियार भी बरामद हुए हैं। साथ ही कहां की इसमें पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ में पता चला है कि इन लोगों का नेटवर्क काफी लंबा है। साथ में उन्होंने कहा कि यह बिहार से हथियार मंगाकर थे और यहां पर असेंबल करते थे, जिसके बाद मुखबिर की सूचना के आधार पर फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है ।

5 लोगों को गिरफ्तार और 2 फरार
वही अभी कहा कि काफी समय से इस फैक्टरी का भंडाफोड़ के फिराक में थे लेकिन आरोपी समय-समय पर फरार हो जाते थे जिसके बाद मुखबिर की सूचना के आधार पर एक साथ एटीएस और पुलिस ने छापा मारा और मोटी से 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही दो अभियुक्त अभी वांटेड है जो फरार चल रहे हैं इन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रिपोर्टर- जाहिद इमाम/मऊ

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …