लखीमपुर खीरी कांड पर एक्शन में पुलिस
पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
रेप के बाद गला दबाकर हुई थी हत्या
यूपी डेस्क: लखीमपुर खीरी के निघासन में बुधवार को दो सगी बहनों के साथ हुए रेप और हत्या मामले में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इस वारदात में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें से एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ में जख्मी भी हुआ है। जिसके पांव में गोली लगी है। पुलिस का दावा है कि इस पूरी वारदात को कुल छह लोगों ने मिलकर अंजाम दिया और अपनी पहचान सार्वजनिक होने के डर से दोनों बहनों की हत्या कर दी। वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि, आरोपियों को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट के तहत हत्या और रेप का मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: सीतापुर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में 4 लोगों की मौत, 28 से ज्यादा घायल
पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि दुष्कर्म के बाद घटना को कुल 6 लोगों ने अंजाम दिया। आरोपी बहला-फुसलाकर बहनों को खेतों में लेकर गए थे। नामजद छोटू सहित सभी 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। एक अभियुक्त जुनैद की मुठभेड़ के बाद गिरफ्तारी हुई है। जुनैद के पैर में गोली लगी है। सभी पांच अभियुक्त लालपुर गांव के रहने वाले हैं। आरोपी पीड़ित परिवार से सिर्फ पांच किलोमीटर की दूरी पर रहते हैं। पोस्टमार्टम के बाद आगे की जानकारी दी जाएगी। इस मामले को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने संज्ञान में लेते हुए कहा कि जांच के लिए अफसरों को लखीमपुर भेजा गया है।
बता दें कि, जिले के निघासन कोतवाली क्षेत्र में अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाली दो नाबालिग सगी बहनों के शव एक खेत में पेड़ से लटके मिले थे। जिसमें पीड़ित परिवार का आरोप है कि, दोनों बहनों का तीन युवकों ने दिन दहाड़े अपहरण कर लिया था। आशंका जताई जा रही है कि दोनों बहनों के साथ दुष्कर्म कर इनकी हत्या कर शवों पेड़ से लटका दिए गया था। वहीं, इस मामले में राज्य सरकार ने संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों को लखनऊ से देर शाम लखीमपुर के लिए रवाना किया था। जिसमें पुलिस ने कार्रवाई कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इससे जुड़े अन्य पहलुओं और घटनाओं की भी पड़ताल की जा रही है। पुलिस कई एंगल से इस पूरी वारदात की छानबीन कर रही है और जल्दी ही इसका पूरी तरह राजफाश करेगी।
यह भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी में दो बहनों की हत्या पर विपक्ष के निशाने पर योगी सरकार, कानून-व्यवस्था पर उठाया सवाल