रूपयों के लेनदेन विवाद में वृद्ध किसान की हत्या
ब्याज वसूली तो नहीं बनी हत्या का कारण
हत्यारोपियों की होगी शीघ्र गिरफ्तारी- एएसपी
Up Desk: यूपी के बुलंदशहर में नलकूप पर सो रहे वृद्ध किसान महावीर सिंह सिंह (60) की हत्यारो ने पिटाई के बाद नाडे से गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गए। हालांकि परिजनों ने रुपयों के लेनदेन के विवाद में हत्या किए जाने की आशंका जताई है। वारदात के बाद एसपी सिटी और फोरेंसिक विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्यारोपियों की तलाश में जुटी है।
जनपद बुलंदशहर के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव सुरजावली निवासी महावीर सिंह(60) पुत्र साहब लाल लोगों को अवैध तरीके से ब्याज पर रुपए देने का काम करता था। आज तड़के महावीर सिंह का शव नलकूप पर मिला, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।
हत्या की सूचना के बाद औरंगाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक, एसपी सिटी और फॉरेंसिक विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। महावीर सिंह की उनके ही लोअर के नाले से गला दबाकर हत्या की गई थी साथ ही शरीर पर चोटों के निशान भी पाए गए है, आशंका जताई जा रही है कि हत्यारों ने पहले पिटाई की और फिर उसके बाद हत्या कर दी। मृतक के पुत्र ने बताया कि कुछ लोग हिसाब किताब करने बुधवार की शाम को आए थे। वारदात के बाद से हिसाब का रजिस्टर भी घटनास्थल से गायब है। बताया जाता है कि महावीरजी अवैध साहूकार का कारोबार करता था और लोगों को दिए गए उधर रूपया पर भारी-भरकम ब्याज भी वसूलता था।
एसपी सिटी सुरेंद्र तिवारी ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच के बाद एसपी सिटी ने बताया कि उधार और ब्याज के रुपए को लेनदेन को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की गंभीरता से और गहनता से जांच कर रही है। एसपी सिटी ने औरंगाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक को शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा करने के निर्देश दिए है।