Breaking News

प्रयागराज में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, डबल मर्डर और पूर्व विधायक के घर बमबाजी का किया खुलासा

  • सीसीटीवी ने खोला डबल मर्डर का राज

  • पुलिस ने डबल मर्डर के एक आरोपी को किया गिरफ्तार

  • पूर्व विधायक के घर बम फेंकने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

प्रयागराज: प्रयागराज में पुलिस प्रशासन को एक ही दिन में दो बड़ी सफलता मिली है। एक तरफ जहां पुलिस ने सोरांव इलाके में डबल मर्डर के एक आरोपी को चोरी के फोन और जगह-जगह लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए पकड़ लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से आला कत्ल भी पुलिस ने बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी लवकुश पासी ने पुलिस की पूछताछ में चोरी के इरादे से घर में प्रवेश की बात को कबूल किया है। तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने दो दिन पहले भूतपूर्व विधायक के घर के बाहर हुई बमबाजी का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: Srikant Tyagi Case: श्रीकांत त्यागी को कोर्ट से मिला झटका, जमानत की अर्जी खारिज

एसएसपी शैलेश कुमार पांडे के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त लवकुश पासी कौशांबी का रहने वाला है। 1 अगस्त की रात प्रयागराज के सिविल लाइन से सीधे सोरांव इलाके में अपने दो साथियों के साथ पहुंचा। पहले उसने एक सुनसान घर का ताला तोड़ा, लेकिन वहां पर कुछ नही मिलने पर प्रेम प्रकाश मिश्रा के घर में प्रवेश कर गया। यहां पर जैसे ही लवकुश पासी अपने साथियों के साथ चोरी की घटना को अंजाम देना शुरू किया। इतने में बुजुर्ग दंपति की आंख खुल गई। जिसके बाद बुजर्ग दंपत्ति ने विरोध जताना शुरू कर दिया। जिसके चलते आरोपियों ने बुजुर्ग दंपति पर रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर चोरी की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। जिसमें बुजुर्ग दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि प्रेम प्रकाश मिश्रा की पत्नी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हुई थी। पुलिस के अनुसार घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित हैंडपंप पर आरोपियों ने अपने शरीर पर लगे खून के धब्बे धुलकर वापस सिविल लाइंस होते हुए कौशांबी चले गए थे। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त लवकुश पासी का पुराना अपराधिक इतिहास है, वह पहले भी कई बार चोरी और लूट की घटनाओं में जेल जा चुका है। एसएसपी के मुताबिक घटना में शामिल दो अभियुक्त फरार चल रहे है। जल्द ही उन्हे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

प्रयागराज पुलिस को दूसरी सफलता बमबाजी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करके मिली है। बता दें 2 दिन पूर्व शिवकुटी इलाके के रहने एक पूर्व विधायक के घर पर दो लोगों ने लालकरते हुए बम बाजी किया था। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। इस फुटेज एक लूंगी वाला युवक आकर पहले कुछ चिल्लाता है और उसके बाद पूर्व विधायक के घर दो बम मार कर आराम से चला जाता है। जिसकी शिकायत पीड़ित पूर्व विधायक के घर वालों ने पुलिस में किया था। पुलिस ने इस घटना में तफ्तीश करते हुए दो आरोपियों को अरेस्ट किया है। पकड़े गए आरोपियों के मुताबिक अपनी बहन की हत्या का बदला लेने के लिए उसने पूर्व विधायक के घर पर चलाया था बम। प्रयागराज पुलिस ने इसी घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को अरेस्ट किया है। प्रयागराज पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि आरोपी की बहन की शादी इसी परिवार में हुई थी। जिसकी दहेज की वजह से हत्या कर दी गई थी।

प्रयागराज से अखबारवाला.कॉम के लिए सैय्यद आकिब रजा की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: बाराबंकी की नहर में मिले लापता दो सगे भाइयों के शव, परिजनों ने मामा पर लगाया था अपहरण का आरोप

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …