Breaking News

डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे की तलाश में जुटी पुलिस, राजधानी लखनऊ सहित कई जिले में की छापेमारी

  • विधायक अब्बास अंसारी की तलाश में जुटी पुलिस

  • लखनऊ के महानगर थाने में दर्ज है अब्बास पर केस

  • लखनऊ समेत कई जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी जारी

लखनऊ: पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी परिवार की मुश्किलें अब लगातार बढ़ती जा रही है। मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ से विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। अब्बास अंसारी की तलाश में पुलिस लखनऊ, गाजीपुर, मऊ, नोएडा, नई दिल्ली स्थित आवास पर दबिश देने में जुटी हुई। इसी कड़ी टीम लखनऊ के कैंट इलाके में एक अपार्टमेंट में पहुंची। यहां पर मौजूद लोगों से पूछताछ की गई। पुलिस की टीम ने गाजीपुर व मऊ जनपद में डेरा जमाया हुआ है। अब्बास के ठिकानों पर पुलिस की दबिश चल रही है। अब्बास अंसारी के विरुद्ध धोखाधड़ी, धमकी व आचार संहिता उल्लंघन के कुल सात मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: चंबल की रानी फूलन देवी की पुण्यतिथि आज, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि

बीते विधानसभा चुनाव के दौरान सपा-सुभासपा गठबंधन के प्रत्याशी रहे अब्बास अंसारी ने प्रचार के दौरान खुले मंच से पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दी थी। इसमें प्रशासन ने अब्बास अंसारी के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज कराया था। हालांकि इस मामले में अब्बास को न्यायालय से राहत मिल गई थी। आपको बता दें कि 2012 में लखनऊ में जारी शस्त्र का लाइसेंस बिना सूचना दिए नई दिल्ली के पते पर स्थानांतरित कराने के मामले में अब्बास अंसारी गैर हाजिर चल रहे है। उनके खिलाफ एमपी-एमएलए की विशेष मजिस्ट्रेट कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इस मामले में 12 अक्टूबर 2019 में एफआईआर प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के द्वारा थाना महानगर में दर्ज करवाई गई थी। तबसे अब्बास अंसारी फरार चल रहा है। इसी का नतीजा रहा कि पिछले दिनों हुए राष्ट्रपति चुनाव में भी वह मतदान करने नहीं गए।

इधर पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। लखनऊ पुलिस की कई टीमें प्रदेश के अन्य जनपदों के उसके संभावित ठीकानों पर छापेमारी कर रही है। इसमें एक टीम मऊ में भी लगातार उसके ठीकानों पर नजर गड़ाए हुए है। हालांकि अभी तक उसका सुराग नहीं लग सका है। विधायक की तलाश में लखनऊ के तीन ठिकानों पर, गाजीपुर और मऊ के अलावा दिल्ली में भी कई जगहों पर छापेमारी की गई है। हालांकि अभी तक पुसिल के हाथ इस मामले में खाली बताए जा रहे है।

यह भी पढ़ें: Monkey Pox Found In Telengana: तेलंगाना में मंकीपॉक्स का संदिग्ध मामला मिला, कुवैत से लौटा था व्यक्ति

About Ravi Prakash

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …