Breaking News

यूनिफॉर्म सिविल कोड पर राजनीति शुरू, मायावती ने साधा बीजेपी पर निशाना

  • मायावती ने बीजेपी पर साधा निशाना

  • यूनिफॉर्म सिविल कोड पर राजनीति शुरू

  • सीएम भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में बनी कमेटी

  • बीजेपी विचलित है व झुक रही है – मायावती

गुजरात डेस्क:गुजरात (Gujrat)में कभी भी विधानसभा चुनावों (assembly elections)की घोषणा हो सकती है । राज्य में लगातार नेताओं के चुनावी दौरे चल रहे हैं । इसी बीच गुजरात में सरकार ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का दांव चला है । जिस पर राजनीति शुरू हो गई है। इसी के चलते बसपा प्रमुख मायावती (BSP chief Mayawati)ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है।

ये भी पढ़ेंः-C-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट के निर्माण संयंत्र की रखी आधारशिला, भारत में होगा विमान का निर्माण

बीजेपी पर मायावती ने साधा निशाना

मायावती ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए ट्वीट (tweet)किया है । और कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने लिखा है कि यूपी व अन्य राज्यों में भी रोजगार व विकास(employment and development) के बजाय बीजेपी द्वारा विवादित एवं विभाजनकारी मुद्दों की तरह समान नागरिक संहिता को चुनावी मुद्दा बनाना खास बात नहीं, किन्तु गुजरात में इसको चुनावी मुद्दा बनाने से इस आमचर्चा को बल मिलता है कि वहां बीजेपी की हालत वास्तव में ठीक नहीं है.”

बीजेपी विचलित है व झुक रही है – मायावती

दूसरे ट्वीट में लिखा है कि ‘जबकि केन्द्र ने अभी हाल में स्वंय माननीय सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) में कहा है कि यूनिफार्म सिविल कोड(Uniform Civil Code) के मामले पर कोई निर्णय(Decision) अभी न किया जाए क्योंकि इसे वह 22वें लॉ कमीशन (law commission)को सौंपेगी, तो फिर गुजरात विधानसभा चुनाव में ऐसा क्या होने जा रहा है जिससे बीजेपी विचलित(distracted) है व झुक रही है।‘

गुप्त फंडिंग को लेकर साधा निशाना- मायावती

तीसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि  ‘चुनाव को प्रभावित करने के लिए जनता की नजर से अज्ञात श्रोतों (unknown sources)से प्राप्त अकूत धन(a lot of money) का इस्तेमाल कितना उचित? ताजा आँकड़े बताते हैं कि गुजरात (Gujrat)व हिमाचल(Himachal) विधानसभा आमचुनाव से पहले चुनावी बाण्ड की गुप्त फण्डिंग (covert bond funding)की मार्फत 545 करोड़ रुपये के चन्दे दिए गए हैं। यह धन कहाँ जा रहा है?’

ये भी पढ़ें:-‘Bigg Boss 16’ की ये खूबसूरत डेंटिस्ट हैं बहुत बोल्ड

सीएम के नेतृत्व में बनी कमेटी

बता दें कि गुजरात में जल्द ही विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) होने वाले हैं. इससे पहले बीजेपी (BJP) सरकार ने वहां पर यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बड़ा फैसला किया है. राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर एक कमेटी के गठन किया गया है. ये कमेटी सीएम भूपेंद्र पटेल (Bhupendra bhai Patel) के नेतृत्व में बनी है, जो समान नागरिक संहिता (uniform civil code)को लागू किए जाने के हर पहलू पर गौर करेगी.

 

 

About Mansi Sahu

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …