रामपुर और आजमगढ़ में कल उपचुनाव
मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग
यूपी: उत्तर प्रदेश में यूपी की दो लोकसभा सीटों रामपुर और आजमगढ़ में कल उपचुनाव होना है। चुनाव आयोग ने मतदान और मतगणना को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बुधवार यानी आज दोनों जिलों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई है। मतदान के बाद 26 जून को वोटों की गिनती की जाएगी। चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन रवानगी स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा भी ले रही हैं, ताकि किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो सके।
यह भी पढ़ें: यूपी: ग्रामीणों को सीएम योगी देंगे सौगात, 10 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा मालिकाना हक
आजमगढ़ और रामपुर के मतदाता अब इन दो लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी की गई सूचना के अनुसार, इन दो सीट पर 19 दावेदार हैं। वहीं, इन 19 दावेदारों में एक महिला प्रत्याशी भी है। साथ ही, इन दो सीट पर कुल 35,45,520 वोटर्स हैं। गुरुवार सुबह 7 बजे से इन सीट पर वोटिंग शुरू हो जाएगी जो शाम 6 बजे तक चलती रहेगी।
इनमें 18.78 लाख पुरुष और 16.67 लाख महिला तथा 218 थर्ड जेंडर वोटर शामिल हैं. इन उपचुनावों में 4234 मतदेय स्थल और 2272 मतदान केंद्र हैं. वहीं, 2 सामान्य प्रेक्षक, 2 व्यय प्रेक्षक, 291 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 40 जोनल मजिस्ट्रेट, 10 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 433 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गये हैं. इन चुनावों में 18644 मतदानकर्मी नियुक्त किये गए हैं.
यह भी पढ़ें: पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं… एक नहीं शहर के कितने ही पेट्रोल पंप पड़े हैं सूखे… आगरा का कुछ ऐसा है हाल