Breaking News

लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर लगा अखिलेश के साथ नीतीश कुमार का पोस्टर, लिखा- यूपी+बिहार= गई मोदी सरकार

  • सपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर से मची हलचल

  • सपा के पोस्टर में अखिलेश यादव के साथ नीतीश

  • मिशन 2024 में जुटी विपक्षी पार्टियां

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बिहार की सियासत को लेकर एक नए तरह के पोस्टर की एंट्री हो गई है। समाजवादी पार्टी ने एक नया पोस्टर जारी किया है जिसमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर है। वहीं नारा दिया गया है यूपी+बिहार=गयी मोदी सरकार। इस पोस्टर से अब देशभर की सियासी गरमी बढ़ी है। यह पोस्टर शनिवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर लगा नजर आया। वहीं सपा मीडिया सेल ने ट्वीटर हैंडल से इसे जारी भी किया है। समाजवादी पार्टी के इस पोस्टर ने महागठबंधन के उस मुहिम को और अधिक उर्जा दिया है। जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को पटखनी देने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: केरल पहुंची कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, राज्य में 450km की यात्रा करेंगे राहुल गांधी

बता दें कि हाल में ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर गये थे। जहां विपक्षी दलों के दर्जन भर नेताओं से उनकी मुलाकात हुई थी। इस क्रम में वो मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव से भी मिले थे। इस मुलाकात का बड़ा असर इस पोस्टर के जरिये झलका है। यूपी की 80 लोकसभा सीटें और बिहार की 40 सीटों को लेकर सपा का दांव है। दोनों राज्यों को मिलाकर कुल 120 सीटों पर खेला होने का दावा सपा कर रही है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में पूरी तत्परता से लगे हैं। जिस तरह से विधानसभा चुनाव में पार्टी का वोटबैंक बढ़ा है, उससे उम्मीद है कि वह लोकसभा चुनाव में अपनी सीटें बढ़ाने में कामयाब रहेगी। इसी के तहत वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के साथ विभिन्न दलों को लामबंद करने की कोशिश में जुटे हैं। इस बीच बिहार में घटनाक्रम बदला। भाजपा से नाता तोड़कर अलग हुए नीतीश कुमार ने न सिर्फ राजद का हाथ थामा बल्कि तेजस्वी यादव को उप मुख्यमंत्री बनाने के बाद 2024 के लिए सक्रिय हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: 9/11 Attacks Anniversary: अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की बरसी पर सीएम योगी ने मरने वाले लोगों को दी श्रद्धांजलि

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …