हिमाचल में मतदान संपन्न
कांग्रेस ने किया जीत का दावा
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का बयान
आप को बताया वोटकटवा
नेशनल डेस्क: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Vidhansabha 2022) को लेकर शुक्रवार को मतदान (Voting) संपन्न हुआ। कांग्रेस (Congress) हिमाचल में जीत का दावा कर रही है। प्रमोद तिवारी ने कांग्रेस की जीत का दावा किया और आम आदमी पार्टी पर हमला बोला। उन्होंने आप को वोटकटवा बताया।
ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव से पहले एटीएस की बड़ी कार्रवाई, 200 जगहों पर छापेमारी
कांग्रेस की जीत का दावा
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी (Pramod Tiwari) ने हिमाचल प्रदेश में जीत का दावा करते हुए कहा कि हिमाचल में इस बार भी परंपरा कायम रहेगी। फिर से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि अब तक बीजेपी की सरकार थी और इस बार कांग्रेस की सरकार बनना तय है।
‘आप वोटकटवा’
हिमाचल में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के प्रभाव को लेकर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी तीसरा मोर्चा बनने आई थी लेकिन वहां की जनता ने उन्हें वोटकटवा मानकर लड़ाई से बाहर कर दिया।
दिल्ली के उपराज्यपाल पर बयान
वहीं, उन्होंने दिल्ली के उप राज्यपाल के योगशालाओं (Yoga Classes) को बंद कराने पर कहा कि उपराज्यपाल को संवैधानिक दायरे में काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्यपाल की नियुक्ति प्रधानमंत्री की सलाह पर राष्ट्रपति महोदय करते हैं। ये एक सेलेक्टेड पद है, जबकि मुख्यमंत्री इलेक्टेड पद होता है। राज्यपाल को मुख्यमंत्री के साथ मिलकर कर काम करना चाहिए लेकिन जब से बीजेपी (BJP) की सरकार आई है राज्यपाल पार्टी कार्यकर्ता की तरह से काम कर रहे है।
मुफ्ती के बयान पर टिप्पणी
कांग्रेस नेता ने पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के चुनाव आयोग के बयान पर टिप्पणी की। उन्होंने महबूबा मुफ्ती की तारीफ करते हुए कहा कि ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स व इलेक्शन कमीशन जैसी संस्थाओं पर सवाल उठ रहे है यह लोकतंत्र के लिए घातक है इन्हें अपना काम निष्पक्ष रूप से करना चाहिए।
ये भी पढ़ें: विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र ताशीगंग में हुआ मतदान, 100 फीसदी मतदाताओं ने डाला वोट
यूपी निकाय चुनाव पर बोले
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनावों को लेकर प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस ने आब्जर्बर नियुक्त कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ेगी। दावेदारों से आवेदन मांगे गए हैं, ऑब्जर्वर जगह जगह जा रहे है।