बिहारियों के साथ हिंसा के मुद्दे पर प्रशांत किशोर ने तमिलनाडु सरकार को घेरा
प्रशांत किशोर ने तमिलनाडु सरकार से पूछा कई सवाल
रेलवे ट्रैक पर मिला एक बिहारी का शव
पटना. तमिलनाडु में बिहारियों के साथ हो रही मारपीट और हिंसा की घटनाओं को लेकर इन दिनों बिहार में सियासी घमासान मचा हुआ है। विपक्षी बीजेपी इस मुद्दे को लेकर नीतीश सरकार पर हमलावर है। वहीं, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और तमिलनाडु पुलिस ऐसी घटनाओं को महज अफवाह बताकर खारिज कर रहे हैं। अब इस मामले में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की भी एंट्री हो गई है। बिहार में पदयात्रा कर रहे पीके ने तमिलनाडु में बिहारियों के साथ मारपीट की एक घटना का वीडियो रीट्वीट किया है।
इस वीडियो को पिछले महीने तमिलनाडु की रेलवे पुलिस ने ट्वीट किया था और आरोपियों के खिलाफ चेन्नई जीआरपी में एफआईआर दर्ज कराने की बात कही थी। किशोर ने अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा, यह वीडियो तमिलनाडु रेलवे पुलिस ने 16 फ़रवरी को शेयर किया है। तमिलनाडु सरकार के DGP को GRP Chennai में रजिस्टर्ड इस FIR के status के बारे में भी बताना चाहिए।
यह वीडियो तमिलनाडु रेलवे पुलिस ने 16 फ़रवरी को शेयर किया है।
तमिलनाडु सरकार के DGP को GRP Chennai में रजिस्टर्ड इस FIR के status के बारे में भी बताना चाहिए। https://t.co/vMzOZXCHQH
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) March 5, 2023
दरअसल, तमिलनाडु के कई जिलों में वहां रहे हिंदीभाषियों विशेषकर बिहार से गए लोगों के साथ मारपीट और हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। कई तरह के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मामला तूल पकड़ने के बाद पिछले दिनों तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक ने एक वीडियो जारी कर इन वीडियो को फेक करार दिया था और हिंसा और मारपीट की घटनाओं को महज अफवाह करार दिया था। प्रशांत किशोर ने उनके इसी दावे पर घेरा है।
Message from The Director General of Police / HoPF
Tamil Nadu @bihar_police @NitishKumar https://t.co/cuzvY48sFk pic.twitter.com/vqKm4tANcx— Tamil Nadu Police (@tnpoliceoffl) March 2, 2023
रेलवे ट्रैक पर मिला एक बिहारी का शव
हिंसा की खबरों के बीच एक और बड़ी खबर तमिलनाडु से सामने आई है। बिहार के वैशाली जिले के रहने वाले एक शख्स की वहां मौत हो गई है। उसका शव संदिग्ध हालत में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। मृतक का नाम 35 वर्षीय संजीव कुमार बताया जा रहा है, जो पिछले 15 सालों से यहां सिरपुर में एक दुकान चला रहे थे। शव लाने के हालात नहीं थे, इसलिए परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार वहीं कर दिया।
मृतक के परिजनों का कहना है कि घटना से एक दिन पहले रात में संजीव से बात हुई थी। तब संजीव ने उन्हें बताया था कि तमिलनाडु में हालात तेजी से खराब हो रहे हैं। तमिलों ने उन्हें भी धमकी दी है और अगल दिन उसकी मौत की सूचना मिली।