Breaking News

देश के पहले केक बैंक को प्रयागराज की मेयर अभिलाषा गुप्ता ने दी आर्थिक सहायता

  • केक बैंक को प्रयागराज की मेयर ने दी आर्थिक सहायता

  • कैंसर पेशेंट बच्चों को निशुल्क केक देने की जाती है सहायता

  • 13 नवंबर को केक बैंक का किया था उद्घाटन

यूपी डेस्क: देश का पहला केक बैंक प्रयागराज में स्थित है जिस का संचालन मशहूर समाजसेवी पंकज रिजवानी करते हैं। सेवक राम नाम से खुले इस अनोखे केक बैंक मे कैंसर पेशेंट बच्चों को निशुल्क केक देने की सहायता की जाती है ।13 नवंबर 2022 को इस बैंक का उद्घाटन कैंसर पेशेंट 12 साल के हर्ष दुबे के हाथों से हुआ था।

मेयर ने पंकज रिजवानी के केक बैंक को दिए 10 हजार रुपये

इसी क्रम में शुक्रवार को प्रयागराज की मेयर अभिलाषा गुप्ता ने पंकज रिजवानी के द्वारा खोले गए इस अनोखे केक बैंक के लिए 10 हज़ार की धनराशि की सहायता की है । मेयर अभिलाषा गुप्ता का कहना है कि बीते कई सालों से पंकज रिजवानी हर समुदाय ,हर धर्म, हर उम्र के लोगों की निस्वार्थ सेवा करते हैं और उनको यह कुछ दिन पहले पता चला कि पंकज रिजवानी एक बार फिर कैंसर पेशेंट बच्चों के लिए केक बैंक की स्थापना की है।

हालांकि मेयर अभिलाषा गुप्ता ने कहा कि वह इससे पहले इस धनराशि को अपने जन्मदिन के मौके पर देना चाहती थी लेकिन किसी कारण वर्ष आज उनको सहायता करने का मौका मिला। समाजसेवी पंकज रिजवानी कहते हैं कि मेयर द्वारा दी गई सहायता गरीब बच्चों और कैंसर पेशेंट बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाएगी। उन्होंने कहा कि मेयर अभिलाषा गुप्ता मौके दर मौके पर हर वर्ग के लोगों के साथ खड़ी रहती हैं ।

प्रयागराज में अनोखा केक बैंक...12 वर्ष तक के कैंसर रोगियों व बेसहारा बच्चों को जन्‍मदिन पर मिलेगा केक - Free cake bank opened in Prayagraj destitute and cancer patients ...

सेवक राम केक बैंक की मदद करना एक सुखद एहसास: मेयर 

शहर की सूरत बदलने में भी मेयर अभिलाषा गुप्ता का बड़ा योगदान रहा है और अब सेवक राम केक बैंक में उनके द्वारा मदद करना एक सुखद एहसास है। आपको बता दे बीते 18 सालों से पंकज रिजवानी द्वारा की जा रही मानव सेवा से प्रभावित होकर मेयर अभिलाषा गुप्ता ने कहा कि वह जल्द ही उनके द्वारा किए कार्यो को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाएगी और ऐसे निस्वार्थ समाज सेवी को और बढ़ावा मिले उसके लिए भी वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कुछ और अच्छा करने के लिए प्रेरित करेंगी। नगद के माध्यम से मेयर अभिलाषा गुप्ता ने आर्थिक मदद पंकज रिजवानी को अपने नगर निगम कार्यालय में की।

केक बैंक से दिया जाता है निशुल्क केक

सेवक राम केक बैंक का कार्यालय प्रयागराज के अलोपी बाग में स्थित है और शहर मे जगह-जगह इसके पोस्टर भी चिपकाए गए हैं। सोशल साइट पर प्रचार किया गया है कि कोई भी कैंसर पेशेंट बच्चा अपना जन्मदिन केक बैंक की मदद से मना सकता है। इस अनोखे केक बैंक से निशुल्क केक दिया जाता है और अगर कोई भी बच्चा हॉस्पिटलाइज है तो उस बच्चे का जन्मदिन अस्पताल तक पहुंचाया जाता है।

कार्यालय में ये रहे उपस्थित

इस दौरान कार्यालय में नगर निगम के अधिकारियों के साथ साथ पार्षद अनूप मिश्रा, अकील उर रहमान, साहिल अरोरा, नीलम यादव , दीपक कुशवाहा समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …