Breaking News

Prayagraj News: दीवाली के पटाखों में टी20 विश्व कप का क्रेज, पटाखा बाजार में भी छाया भारतीय क्रिकेटरों का जलवा

  • दीपावली पर टी20 विश्व कप का क्रेज

  • भारतीय खिलाड़ियों के नाम के बिक रहे पटाखे

  • बच्चों से लेकर बड़ों तक की बने पहली पसंद

प्रयागराज: दीपावली का पर्व हो और पटाखों की बात न हो, कुछ अधूरा सा लगता है। दीपावली के मौके पर झालर और मिठाई के साथ पटाखे भी धूम मचाने को तैयार हैं। दीपावली पर ईको फ्रेंडली पटाखों के साथ इस बार टी20 विश्वकप का भी खुमार देखने को मिल रहा है। प्रयागराज शहर में पटाखा की दुकानों में भारतीय खिलाड़ियों के नाम के पटाखा भी खूब देखने को मिल रहे है। जो कि बच्चों से लेकर बड़ों तक में क्रेज देखने को मिल रहा है। पटाखों की कई वैरायटी इस बार बाजार में उतारी गई है। इसमें नए फुलझड़ी से लेकर बड़े-बड़े स्काई शाट शामिल हैं। शौकीन अभी से ही खरीदारी में जुट चुके हैं।

यह भी पढ़ें: केरल के राज्यपाल का बड़ा दावा, पंजाब की तरह ‘ड्रग्स कैपिटल’ बन रहा केरल, जताई शर्मिंदगी

संगम नगरी प्रयागराज के नैनी में लगी पटाखों की दुकान में भारतीय खिलाड़ियों के नाम के पटाखे लोगों में खूब धूम मचा रहे है। पटाखों की दुकान में रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, और मोहमद शामी सहित कई भारतीय खिलाड़ियों के नाम के पटाखे देखने को मिल रहे है। जो कि बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए पहली पसंद बने हुए है। दुकानदार मोहम्मद इस्लाम का कहना है कि टी20 विश्व कप की वजह से खिलाड़ियों के पटाखों की डिमांड बढ़ गई है और लोग अधिक खरीद रहे हैं। इसके अलावा गोल्डन लायन, एके-47, गदा राकेट, गनेश बम, थ्री साउंड राकेट, मेगा फ्लावर, रंगोली, सिलेंडर बम, ड्रोन, व्हाट्सएप के अलावा बच्चों के लिए आगी, लोटो, ऐवेजर्स आदि पटाखे भी बाजार में उतारे गए हैं। खास बात यह है कि इन पटाखों की पैकिंग में संबंधित कंपनियों द्वारा क्यू आर कोड भी दिया गया है, ताकि ग्राहक खुद भी इस बात की तसदीक कर सकें कि पटाखा इको फ्रेंडली है।

इन पटाखों की खासियत यह है कि इसमें बैरियम नाइट्रेट की मात्रा कम होने की वजह से 70 से 80 फीसदी तक प्रदूषण कम होगा। ताकि त्योहार के साथ-साथ लोग पर्यावरण को नुकसान कम ही पहुंचाए। मुख्‍य अग्निशमन अधिकारी के अनुसार संगम नगरी में इस बार 13 स्थानों पर फुटकर व थोक पटाखा दुकान के लिए स्थान निर्धारित किया गया है। साथ ही सभी दुकानदारों को आग से बचाव के जरूरी इंतजाम करने के भी निर्देश दिए गए हैं। वहीं निर्धारित स्थान से अलग और बिना लाइसेंस दुकान लगाने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। विभाग की ओर उपकरणों की जांच की जाएगी।

प्रयागराज से अखबारवाला.कॉम के लिए सय्यद आकिब रजा की रिपोर्ट।

यह भी पढ़ें: Sidhu Moosewala के गांव में नहीं मनेगी दिपावली, गांव वालों में इंसाफ न मिलने से आक्रोश

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …