प्रयागराज,अखबारवाला। जौनपुर से प्रयागराज आ रही बच्चों की टूरिस्ट बस अनियंत्रित हो कर पलट गई। जिसमें दो छात्रों मौत हो गई। जबकि कई छात्र घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मची है।
शनिवार की सुबह जौनपुर के कांति देवी पब्लिक स्कूल के बच्चों को टूर के लिए प्रयागराज लाया जा रहा था। बस हंडिया तहसील के भेस्की क्षेत्र के पास पहुंची थी तभी अचानक साइकिल आ गई। साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें डेढ़ दर्जन से अधिक छात्र हुए घायल, मौके पर अफरा-तफरी घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई है।
ये भी पढ़ें:-UP News: माफिया मुख्तार अंसारी को 10 दिनों तक ईडी की कस्टडी रिमांड पर भेजा, मनी लॉंड्रिंग मामले में होगी पूछताछ
देर से पहुंची एम्बुलेंस
घटना का पता चलते ही तुरंत एम्बुलेंस को सूचना दी गई। समय पर एम्बुलेंस न पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने अन्य वाहनों की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। वहीं सूचना के काफी देर बाद एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंची।
घटना स्थल पर पहुंचे एसपी गंगापार
घटना का पता लगते ही एसपी गंगापार अभिषेक अग्रवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना होने की पुष्टि की। उन्होंने बताया इस भीषण हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई। जबकि कई छात्र घायल हैं। सभी घालयलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें:-प्रयागराज में मीडिया/ पेरेंट्स -11 ने टीचर्स -11 को 7 विकेट से हराया, सैय्यद रजा बने मैन ऑफ द मैच