प्रयागराज हुई हिंसा पर पुलिस का एक्शन लगातार जारी
प्रयागराज हिंसा के 59 और उपद्रवियों की सीसीटीवी फुटेज से पहचान
सोशल मीडिया के मदद से सार्वजनिक किए जाएंगे फोटो
यूपी डेस्क: संगमनगरी प्रयागराज में बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा और पत्थरबाजी मामले में पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। बुधवार को प्रयागराज हिंसा के 59 और उपद्रवियों की सीसीटीवी फुटेज व वीडियो कैमरा से पहचान हुई।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इनकी फोटो सोशल मीडिया के मदद से किए सार्वजनिक
प्रयागराज एसएसपी ने इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इनकी फोटो सोशल मीडिया के मदद से सार्वजनिक कर दिया है।
पुलिस ने यह भी अपील की है कि आरोपी आत्मसमर्पण कर दे नहीं तो उनके खिलाफ कोर्ट से अनुमति लेकर कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी। वहीं, इस मामले में पुलिस ने अब तक 95 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पिछले जुमे को उपद्रव के लिए पत्थरबाज़ी की बड़े स्तर पर हुई थी तैयारी
आपको बता दें कि पिछले जुमे को अटाला में उपद्रव के लिए पत्थरबाज़ी की बड़े स्तर पर तैयारी हुई थी। इसकी तस्दीक नगर निगम के अभियान के दौरान हुई है।
उपद्रव के दिन से मंगलवार तक चलाए गए अभियान में नगर निगम ने इस इलाके 31 ट्रक ईंट, पत्थर और बोल्डर अटाला में हटाया है। इसमें मंगलवार को छह ट्रक छह ट्रक ईंट-पत्थर मिला। इससे पहले 25 ट्रक ईट-पत्थर और बोल्डर हटाया जा चुका है।
पत्थरबाजी के आरोप में गिरफ्तार दस लोगों की जमानत अर्जी खारिज
इससे पहले जुमे की नमाज के बाद हुए उपद्रव में पत्थरबाजी के आरोप में गिरफ्तार दस लोगों की जमानत अर्जी दो अलग-अलग मजिस्ट्रेट की अदालत ने खारिज कर दी है। अदालत ने कहा कि लगाए गए आरोप गंभीर प्रकृति के अपराध के हैं। इसलिए जमानत का कोई पर्याप्त आधार नहीं है।