झारखंड सीएम के करीबी प्रेम प्रकाश को किया गिरफ्तार
ईडी के छापेमारी में दो AK- 47 राइफल
नेशनल डेस्क: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने रांची से प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार किया। कल रांची में प्रेम प्रकाश से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी में दो AK- 47 राइफल और 60 जिंदा कारतूस बरामद किए थे, जिसके बाद कार्रवाई की गई। झारखंड में कथित अवैध खनन के मामले में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। ईडी ने उनके आवास से और भी दस्तावेज बरामद किए हैं।
प्रेम प्रकाश के घर 2 एके47 और कारतूस रखने वाले दो जवान सस्पेंड
इधर, रांची पुलिस ने दावा किया कि प्रेम प्रकाश के घर से मिले दो एके47 और 60 जिंदा कारतूस जिला पुलिस के जवानों के थे। दोनों जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है। दोनों जवान सीएम हाउस की सुरक्षा में तैनात हैं। पुलिस की ओर से बताया गया है 23 अगस्त की शाम बारिश होने के कारण दोनों जवान अपना हथियार और गोली प्रेम प्रकाश के घर रख चले गए थे। जवानों का कहना है कि प्रेम प्रकाश घर पर तैनात एक कर्मचारी उनका परिचित है। इसलिए बारिश होने पर दोनों उसके पास चले गए। बारिश नहीं रुकी तो अपना हथियार और गोली अलमीरा में रख दिया और चले गए।
ईडी ने अशोक नगर और मोरहाबादी में चार्टर्ड अकाउंटेंट जयशंकर जयपुरियार के आवासों, लालपुर में एक अन्य चार्टर्ड अकाउंटेंट अनीता कुमारी के आवास और अरगोड़ा चौक के पास कोयला व्यापारी एमके झा के घर पर भी छापेमारी की। बिहार, चेन्नई और एनसीआर में प्रकाश के रिश्तेदारों के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है। इससे पहले बुधवार को ईडी ने झारखंड, बिहार, तमिलनाडु और दिल्ली एनसीआर समेत 17 जगहों पर अवैध खनन, मनी लॉन्ड्रिंग और झारखंड प्रशासन, कारोबारियों और राजनेताओं के बीच संदिग्ध आपराधिक सांठगांठ के सिलसिले में छापेमारी की थी।
मुख्यमंत्री सचिवालय ने बयान जारी
वहीं, मुख्यमंत्री सचिवालय ने बयान जारी कर कहा कि ईडी की छापेमारी में कुछ मीडिया संस्थान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नाम प्रेम प्रकाश के साथ जोड़ रहे हैं। यह मुख्यमंत्री के सार्वजनिक पद की गरिमा का पूर्ण उल्लंघन है। ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।