Breaking News

President Kovind UP Tour: संत कबीर नगर के मगहर जाएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, काशी विश्वनाथ के भी करेंगे दर्शन

  • संत कबीर नगर के मगहर जाएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

  • काशी विश्वनाथ के भी दर्शन करेंगे राष्ट्रपति

  • रामनाथ कोविंद के यूपी के चार दिवसीय दौरे का रविवार को तीसरा दिन

यूपी डेस्क: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के यूपी के चार दिवसीय दौरे का रविवार को तीसरा दिन है। राष्ट्रपति आज पहले संत कबीर नगर के मगहर जाएंगे। इसके बाद वे दोपहर 1 बजे के करीब वाराणसी जाएंगे। इस दौरान वह संत कबीर अकादमी शोध संस्थान समेत अनेक विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

प्रदेश सरकार कबीरस्थली को एक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित कर रही है। इसके तहत संत कबीर अकादमी, पार्क, चित्र गलियारा, प्रदर्शनी केंद्र और संगीतमय फव्वारा के निर्माण समेत अनेक विकास कार्य करा रही है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इससे जुड़ी कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यक्रम

  • राष्ट्रपति रविवार को पहले संत कबीर नगर के मगहर जाएंगे।
  • गोरखपुर से विशेष विमान द्वारा वाराणसी एयरपोर्ट पर आएंगे।
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दोपहर 1 बजे वाराणसी पहुंचेंगे।
  • एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा बारेका गेस्ट हाउस के लिए जाएंगे।
  • राष्ट्रपति शाम 5:00 बजे बारेका गेस्ट हाउस से सड़क मार्ग से काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन पूजन के लिए जाएंगे।
  • शाम 6:00 बजे दर्शन पूजन के बाद सड़क मार्ग द्वारा एयरपोर्ट के लिए जाएंगे।
  • एयरपोर्ट पहुंचने के बाद 7:00 बजे एयरपोर्ट से विशेष विमान द्वारा लखनऊ जाएंगे।

बता दें कि राष्ट्रपति के यूपी दौरे का रविवार को तीसरा दिन है। इससे पहले शुक्रवार को राष्ट्रपति कानपुर देहात में अपने पैतृक गांव गए थे।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …