Breaking News

मथुरा दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, बांके बिहारी मंदिर में किया पूजा-अर्चना

  • राज्यपाल आनंदीबेन और सीएम योगी ने राष्ट्रपित का किया स्वागत

  • कृष्णा कुटीर में निराश्रित महिलाओं से मिले राष्ट्रपति कोविंद

  • प्रशासन ने सुरक्षा के किए सख्‍त इंतजाम

मथुरा: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज सोमवार को धर्मनगरी में बांके बिहारी के दर्शन और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए मथुरा पहुचे। राष्ट्रपति के वृंदावन पहुंचने पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। इसके बाद महामहिम का काफिला बांकेबिहारी मंदिर के लिए रवाना हो गया। जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने परिवार के साथ बांके बिहारी मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद वह कृष्णा कुटीर के लिए रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें: शतरंज ओलंपियाड की मशाल का ताजनगरी में स्वागत, अब हर बार भारत से ही शुरू होगी मशाल

बांके बिहारी जी के दर्शन करने के बाद राष्ट्रपति का काफिला कृष्णा कुटीर पहुंचा। यहां 4 माताओं ने तिलक लगाकर राष्ट्रपति कोविंद का स्वागत किया। जिसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वहां रह रही निराश्रित माताओं से उनका हाल चाल जाना। कृष्णा कुटीर में रह रही निराश्रित और बेसहारा माताएं यहां रहकर आत्मनिर्भर बनने के लिए भगवान के कपड़े, कंठी माला, अगरबत्ती आदि बना रही है। कृष्णा कुटीर में माताओं द्वारा बनाए जा रहे विभिन्न उत्पादों को भी महामहिम रामनाथ कोविंद ने देखा।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,राज्यपाल और प्रदेश के मुख्यमंत्री के वृंदावन आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए है। जनपद में हर जगह पर पुलिस बल के साथ पीएसी के जवान तैनात किए गए है। वृंदावन क्षेत्र को 7 जोन, 20 सेक्टरों में बांटा गया है। राष्ट्रपति की सुरक्षा में 7 एसपी, 12 एएसपी, 20 सीओ, 40 इंस्पेक्टर, 120 सब इंस्पेक्टर, 600 कॉन्स्टेबल, 5 कंपनी पीएसी और खुफिया विभाग के पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए है। इसी दौरान किसी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। नेशनल हाईवे से लेकर यमुना एक्सप्रेस वे से आने वाले वाहनों और बड़े वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। तो छोटे वाहनों को बैरियर लगाकर बांके बिहारी मंदिर व नगला रामताल की तरफ जाने से रोका जाएगा।

यह भी पढ़ें: Bihar: दिवंगत शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब छोड़ सकती हैं राजद का साथ, दिए संकेत

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …