Breaking News

भारत बायोटेक के नेजल कोविड वैक्सीन की कीमत जारी, जानें इसके रेट

  • इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन को लेकर बड़ी खबर

  • भारत बायोटेक के नेजल कोविड वैक्सीन की कीमत जारी

  • सरकारी अस्पताल में 325 रुपये में होगा उपलब्ध

नेशनल डेस्क: भारत बायोटेक की इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। यह वैक्सीन 1000 रुपये के बजाय अब मात्र 325 रुपये में उपलब्ध होगा। हालांकि, इसके लिए आपको सरकारी अस्पताल में टीका लगवाना पड़ेगा। निजी अस्पतालों के लिए 800 रुपये में मिलेगा।

नेजल कोरोना वैक्सीन की कीमत आई सामने, निजी अस्पतालों में 800 रुपये और  सरकारी में 325 रुपये में मिलेगी

सरकार ने शासकीय अस्पतालों के लिए यह कीमत तय की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जनवरी के आखिरी हफ्ते से सरकारी अस्पतालों में नेजल वैक्सीन लगने लगेगी। केंद्र सरकार ने हाल ही में भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। इस वैक्सीन का नाम iNCOVACC है। ये वैक्सीन 18 साल या उससे ऊपर के लोगों को लगाई जाएगी। इस वैक्सीन का इस्तेमाल बूस्टर डोज के रूप में किया जाएगा।

भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन की प्राइस का हुआ खुलासा, जानिए आपको कितने में  मिलेगी - coronavirus in india bharat biotech intranasal covid vaccine  incovacc price know ntc - AajTak

ऐसे करती है ये वैक्सीन काम
कोरोना वायरस ज्यादातर नाक के जरिए शरीर में प्रवेश करता है। यह वैक्सीन आपके इम्यून सिस्टम को आपके खून में और आपकी नाम में प्रोटीन बनाने में मदद करती है ताकि आप आसानी से वायरस से लड़ सकें। इसका असर आपके बॉडी में लगभग दो हफ्ते बाद शुरू होता है।

Nasal Vaccine: Bharat Biotech की नेजल वैक्सीन के लिए ये प्राइस हुई है तय,  अगले महीने तक होगी उपलब्ध - Bharat Biotech intranasal COVID-19 vaccine will  cost Rupees 800 plus 5 percent

इस वैक्सीन का इस्तेमाल
यह वैक्सीन नाक के जरिए स्प्रै करके दी जाती है। इसकी दो खुराक दी जाती है। यह वैक्सीन को 18 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों को दी जाएगी। नेजल वैक्सीन को काफी असरदार माना जा रहा है क्योंकि अभी तक जितने भी शोध हुए हैं, उनमें सामने आया है कि कोरोना नाक के जरिए शरीर में प्रवेश करता है। ऐसे में अगर नाक से इस वैक्सीन को दिया जाएगा तो यह काफी असरदार साबित होगी।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …