Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी आज गंगा विलास क्रूज को दिखाएंगे हरी झंडी,51 दिन में पूरी होगी यात्रा

  • दुनिया के सबसे लंबे जलमार्ग पर चलने वाला एमवी गंगा विलास क्रूज

  • प्रधानमंत्री मोदी आज ‘गंगा विलास’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे

  • 51 दिन में पूरी होगी यात्रा

(उत्तरप्रदेश डेस्क)  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज केंद्र के ‘वॉटरवे प्रोजेक्ट’ के तहत गंगा नदी में चलने वाले दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज ‘गंगा विलास’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।क्रूज 13 जनवरी को वाराणसी से शुरू होने जा रहा है. दुनिया के सबसे लंबे जलमार्ग पर चलने वाले एमवी गंगा विलास क्रूज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह लगभग 10:30 बजे वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

इस मौके पर वाराणसी के रविदास घाट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री यूपी के चार कम्युनिटी जेटी का भी उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी काशी में पर्यटकों के लिए टेंट सिटी का भी औपचारिक उद्घाटन करेंगे.

गंगा विलास क्रूज वाराणसी से अपनी यात्रा शुरू करेगा. यह क्रूज वाराणसी से डिब्रूगढ़ और फिर बांग्लादेश तक की 3200 किलोमीटर की यात्रा तय करेगा. यह 51 दिनों तक अपने सफर में रहेगा.

गंगा विलास क्रूज वाराणसी से अपनी यात्रा शुरू करेगा. यह क्रूज वाराणसी से डिब्रूगढ़ और फिर बांग्लादेश तक की 3200 किलोमीटर की यात्रा तय करेगा. यह 51 दिनों तक अपने सफर में रहेगा.इस क्रूज की खासियत ये है कि ये वाराणसी में ही बना है. इसमें फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. इस क्रूज को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह पहल देश की सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने और उसकी विविधता के खूबसूरत पहलुओं की खोज करने का एक अनूठा अवसर है.पीएमओ ने बताया कि क्रूजर में तीन डेक और 18 सुइट्स हैं और सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. पीएमओ के अनुसार पहली यात्रा में स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटक शामिल हैं, जो यात्रा की पूरी अवधि के दौरान इसमें रहेंगे.

इस क्रूज की खासियत ये है कि ये वाराणसी में ही बना है. इसमें फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. इस क्रूज को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह पहल देश की सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने और उसकी विविधता के खूबसूरत पहलुओं की खोज करने का एक अनूठा अवसर है.

इसी कार्यक्रम के दौरान पीएम बिहार के दो जिलों में पांच घाट की आधारशिला रखेंगे। वे पश्चिम बंगाल में हल्दिया मल्टी मॉडल टर्मिनल और गुवाहाटी में पूर्वोत्तर के लिए समुद्री कौशल विकास केंद्र का भी लोकार्पण करेंगे। गुवाहाटी की दो परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी इस दौरान करीब एक घंटे तक वर्चुअल जुड़े रहेंगे। इसमें करीब एक हजार शहर के गणमान्य लोगों को भी आमंत्रित किया जा रहा है।

पीएमओ के अनुसार रिवर क्रूज पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री के प्रयासों के अनुरूप ही यह सेवा इस क्षेत्र की विशाल अप्रयुक्त क्षमता का फायदा उठाने और भारत के लिए पर्यटन के एक नए युग की शुरुआत करने में मदद करेगी.

गंगा क्रूज के डायरेक्टर राज सिंह ने बताया कि यह क्रूज पूरी तरह से भारत में निर्मित हैं। देश भर के कई राज्यों के 40 क्रू के सदस्य हैं। क्रूज की लंबाई साढ़े 62 मीटर और चौड़ाई 12.8 मीटर है। इसमें पर्यटकों के रहने के लिए कुल 18 सुइट्स हैं। साथ में एक 40 सीटर रेस्टोरेंट, स्पा रूम और तीन सनडेक हैं। साथ में म्यूजिक का भी इंतजाम किया गया है। 32 पर्यटकों सहित कुल 80 यात्रियों के ठहरने की सुविधा है।

About Sonal Pandey

Check Also

उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर खनिजों की आसान उपलब्धता की गारंटी दी जानी चाहिए।

खनन निदेशक माला श्रीवास्तव ने मुरादाबाद के खनन क्षेत्रों का निरीक्षण किया! निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उ.प …