Breaking News

अपराध का रास्ता छोड़ सेवा का रास्ता चुनते कैदी, गौसेवा में जुटे नैनी सेंट्रल जेल के कैदी…

  • गौसेवा करने में जुटे नैनी सेंट्रल जेल के कैदी
  • ज्यादातर कैदी आजीवन कारावास की काट रहे हैं सजा
  • अब गौ सेवा कर सुधार रहे हैं अपनी गलतियां

प्रयागराज- नैनी सेंट्रल जेल में बंद कैदी इन दिनों अपराध की राह छोड़कर गौसेवा के काम में डुट गए हैं। और अपने जीवन को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। जेल के 25 – 35 कैदी इन दिनों गायों की सेवा में लगे हैं। गौसेवा के बदौलत अच्छी कमाई तो कर रहे हैं तो वही गाय को अच्छी सेवा मिलने के बाद वो भी हष्ट पुष्ट हो गई है और नैनी सेंट्रल जेल की गौशाला में पाली जा रही गाय अच्छी सेवा पाकर दूध भी भरपूर दे रही है। इसी वजह से कमाई का अच्छा जरिया भी इस की गौशाला से बन गया है।

यहां देखें वीडियो- https://youtu.be/bayI6NGRqYg

अब हष्ट-पुष्ट नजर आ रहीं हैं गाय

गौ-सेवा की बदौलत गोशाला की गायें अब न केवल हष्ट-पुष्ट नजर आ रहीं हैं बल्कि भरपूर दूध भी दे रहीं है। इस वजह से गोशाला की कमाई में भी भारी वृद्धि हुई है। बंदियों की इस सेवा ने गोशाला को कमाऊ बना दिया है। नैनी सेंट्रल जेल में कई हॉट क्रिमिनल भी बंद है। जिन्हें नैनी सेंट्रल जेल के अधीक्षक अपराध के रास्ते से हटाने के लिए कई तरीके अपना रहे हैं। यही नहीं जेल में बंद विचाराधीन कैदी को अपराध के रास्ते से हटाकर रोजगार की राह पर लाने के लिए कई कार्यशाला भी चला रहे हैं। तो वही नैनी सेंट्रल जेल में बनाए गए गौशाला  में 163 अलग-अलग नस्लों की गाय पाली गई। जिनकी सेवा जेल प्रशासन नहीं बल्कि बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर सजा काटने आए तकरीबन 30 से अधिक कैदी कर रहे। यह कैदी ऐसे हैं जिन्होंने किसी समय बड़ी अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था और अधिकतर आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। कैदियों के मुताबिक अपने में समय जो गलतियां किया था अब उन गलतियों को गायों की सेवा कर पूरा कर रहे हैं। अब नैनी सेंट्रल जेल के यह कैदी अपनी अपराधी छवि को गाय की सेवा कर हटाने की कोशिश में लगे हैं।

जेल अधीक्षक की अनोखी पहल

प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में कैदियों को सुधार के रास्ते पर लाने के लिए जेल अधीक्षक डॉ पीएन पांडे कैदियों की हर संभव मदद कर रहे हैं। यही नहीं नैनी सेंट्रल जेल में चल रही गांव गौशाला से काफी अर्निंग भी होने लगी है। जेल अधीक्षक अर्निंग के पैसे से नई गायों को लाने की तैयारी में है। जेल अधीक्षक पी एन पांडे के मुताबिक गौशाला में काम करने वाले 25 वो कैदी है जो कई बड़ी अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं और नैनी सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। सभी कैदियों को अपराध के रास्ते से किस तरह हटाया जाए इसके लिए उनका ध्यान बांटने की कोशिश की जाती है।

प्रयागराज से सैयद आकिब रजा की रिपोर्ट

About Mansi Sahu

Check Also

राजू पाल हत्याकांकाड का गवाह उमेश पाल की हत्या मामले में अतीक अहमद के छोटे बेटों को पुलिस ने उठाया

पुलिस ने अतीक अहमद के छोटे बेटे एहजम और अबान को उठाया अज्ञात जगह ले …