Breaking News

Prophet Muhammad Controversy: कोलकाता पुलिस ने नवीन जिंदल के खिलाफ दर्ज की FIR

  • कोलकाता पुलिस ने BJP पूर्व नेता नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

  • पुलिस ने जांच में सहयोग देने के लिए जिंदल को दिया नोटिस

  • एक बार फिर कोलकाता पुलिस के सामने पेश नहीं हुईं नुपुर शर्मा

नेशनल डेस्क: पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के संबंध में कोलकाता पुलिस ने बीजेपी के पूर्व नेता नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। साथ में पुलिस ने जांच में सहयोग देने के लिए जिंदल को नोटिस भी भेजा गया है। इससे पहले मुम्बई, ठाणे और दिल्ली पुलिस ने भी जिंदल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

सूत्रों ने रविवार को कोलकाता के जोरासांको पुलिस थाने में जिंदल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिंदल को नोटिस मिलने के सात दिन के भीतर थाने में पेश होने का निर्देश दिया गया है। पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने के आरोप में जिंदल को भाजपा से बर्खास्त कर दिया गया था।

एक बार फिर कोलकाता पुलिस के सामने पेश नहीं हुईं नुपुर शर्मा
बीजेपी से निलंबित नेता नुपुर शर्मा पैगंबर मोहम्मद के बारे में की गई टिप्पणी के मामले में एक बार फिर कोलकाता पुलिस के सामने पेश नहीं हुईं। शर्मा ने अमहर्स्ट स्ट्रीट थाने को भेज गए ई-मेल में कहा है कि यदि वह कोलकाता पहुंची तो उनपर हमला हो सकता है।

इसलिए उन्होंने पुलिस अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए चार सप्ताह का समय मांगा है। इस सप्ताह नरकेलडंगा थाने की तरफ से जारी समन पर भी वह उन्हीं कारणों का हवाला देते हुए पेश नहीं हुईं।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …