Breaking News

बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर का विरोध तेज,पीएम मोदी और सीएम योगी के पास पहुंची खून से लिखी चिट्ठी

  • बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर का विरोध तेज

  • लोगों ने PM मोदी-CM योगी को खून से लिखी चिट्ठी

  • 37 हजार वर्गमीटर में बांके बिहारी ब्रिज पार्किंग

(उत्तरप्रदेश डेस्क) उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में वृंदावन मंदिर कोरिडोर बनाने के प्रस्ताव को लेकर अब बवाल मच गया है. जहां इस कोरिडोर के प्रस्ताव के सामने आते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खून से लिखी चिट्ठी भेजी गई है.कहा जा रहा है कि ये कॉरिडोर काशी विश्वनाथ धाम की तर्ज पर होगा। मंदिर के आस-पास 5 एकड़ भूमि का अधिग्रहण होना है। इसमें करीब 300 मंदिर और आवासीय भवन आ रहे हैं। 200 से ज्यादा इमारतों की सर्वे रिपोर्ट बनाकर मार्किंग हो चुकी है।

बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर का विरोध तेज, 100 से ज्यादा लोगों ने PM मोदी-CM योगी को खून से लिखी चिट्ठी

दरअसल मथुरा कोरिडोर के प्रस्ताव में स्थानीय निवासियों की दर्जनों दुकानें और मकान चौड़ीकरण की भेंट चढ़ेंगे। हालांकि सरकार ने उन्हें आकर्षक मुआवजा देना का भी ऐलान किया है। इसके बावजूद कुछ लोगों में इस कोरिडोर के बनने से अपने पुराने मकान और दुकानों के तोड़े जाने की संभावना से नाराजगी है। बांके बिहारी बाजार संघ के अध्यक्ष अमित गौतम ने मंगलवार को कहा, ”गलियारे के प्रस्तावित विकास के विरोध में सोमवार को मंदिर के आसपास के क्षेत्र में संचालित 300 से अधिक दुकानें बंद रहीं। मथुरा में बांके बिहारी मंदिर गलियारे के प्रस्तावित विकास का विरोध तेज होने के बीच स्थानीय निवासियों और दुकानदारों ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खून से लिखे पत्र भेजे हैं।

पीएम मोदी और सीएम योगी के पास पहुंची खून से लिखी चिट्ठी, मथुरा कोरिडोर को लेकर कही गई ये बात

यमुना की ओर से जो रास्ता आएगा, वो 2100 वर्गमीटर क्षेत्र में होगा। इस रास्ते से आने वालों के लिए कॉरिडोर को 2 हिस्सों में डेवलप किया जाएगा। एक निचला हिस्सा होगा और दूसरा उससे करीब 3.5 मीटर ऊपर होगा, जिस पर जाने के लिए रैंप बनाया जाएगा।दोनों ही हिस्सों में जूता घर, सामान घर, प्रसाधन और पेयजल सुविधा, शिशु देखभाल कक्ष, चिकित्सा कक्ष , वीआईपी कक्ष और तीर्थयात्रियों के लिए प्रतीक्षालय बनाया जाएगा। कॉरिडोर में निचला हिस्सा ऊपर के हिस्से से बड़ा होगा। नीचे का हिस्सा, जहां करीब 5 हजार वर्गमीटर का होगा, वहीं ऊपर का हिस्सा करीब 650 वर्गमीटर का होगा।

इधर मामला हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। स्थानीय लोग, गोस्वामी, व्यापारी, तीर्थ पुरोहित कॉरिडोर का सड़कों पर उतर कर विरोध कर रहे हैं। व्यापारियों ने जहां 36 घंटे दुकानें बंद रखी, वहीं प्रस्तावित कॉरिडोर के नक्शे को जलाकर अपना विरोध जताया।

यहां धरने में शामिल ब्रजवासियों ने सीएम योगी के नाम खून से पत्र लिखे। उन्होंने कॉरिडोर नहीं बनाने की मांग की। सेवायतों के परिवार की महिलाओं ने मंदिर के चबूतरे पर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने कीर्तन करते हुए बिहारी जी रक्षा करो, स्वामी जी रक्षा करो का उद्घोष किया। यहां लोगों ने मंदिर तक पैदल मार्च निकाला है।

कुछ इस तरह से लोगों ने अपने खून से चिट्‌ठी लिखी है। उन्हें सीएम कार्यालय भेजा गया।

बता दें कि, वृंदावन मंदिर कोरिडोर के विरोध में मथुरा में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. जहां प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रस्तावित विकास बेवजह हो रहा है. यह उनके पुश्तैनी घरों को लूट लेगा. साथ ही उनकी आजीविका को भी प्रभावित करेगा. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि निर्माण से क्षेत्र के विरासत को बर्बाद कर दिया जाएगा.

भगवान बांके बिहारी 7 वर्ष की अवस्था में भक्तों को दर्शन देते हैं।

About Sonal Pandey

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …