अलीगढ़ में हुए दर्दनाक हादसा
पंजाब की अनियंत्रित प्राइवेट बस ने करीब 12 वाहनों को रौंदा
हादसे में 5 लोगों की मौत
यूपी डेस्क: अलीगढ़ में हुए एक दर्दनाक हादसे में पंजाब की अनियंत्रित प्राइवेट बस ने करीब 12 वाहनों को रौंद दिया। इस हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हुए हैं। प्राइवेट बस पंजाब से अलीगढ़ आ रही थी। बस की टक्कर से कार, मैजिक टैम्पो, बाइक क्षतिग्रस्त हुई हैं। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और लोगों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया। हादसे की सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस मय फोर्स मौके पहुंची और मृतकों के शवों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
तेज रफ्तार प्राइवेट बस हो गई थी बेकाबू
बताया जाता है कि टप्पल थाना क्षेत्र के कुराना के मुख्य मार्ग यह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। थाना टप्पल क्षेत्र के कुराना गांव में तेज रफ्तार प्राइवेट बस बेकाबू हो गई और उसने कार और एक दर्जन बाईकों को टक्कर मारी है। सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन अन्य लोगों की हालत गंभीर है। बस इन्हें टक्कर मारती हुई डिवाइडर से टकरा कर रुक गई।
जानकारी के मुताबिक पंजाब के नंबर की प्राइवेट बस हरियाणा के पलवल से अलीगढ़ के टप्पल की ओर आ रही थी। टप्पल के पास कुराना गांव में देवी जागरण में शामिल होने के लिए लोग जा रहे थे तभी पलवल रोड के कुराना के पास ये हादसा हो गया। अनियंत्रित बस ने जागरण में शामिल होने आये कार सवार और एक दर्जन मोटरसाइकिल पर टक्कर मार दी। इस हादसे में मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई। दो लोगों ने अस्पताल में दमतोड़ दिया। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घायलों का उपचार जारी
पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों का उपचार जारी है। वहीं, पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।