Breaking News

यूपी उपचुनाव की बीजेपी ने लिस्ट की जारी, डिंपल यादव को चुनौती देंगे रघुराज शाक्य

  • यूपी उपचुनाव की बीजेपी ने लिस्ट की जारी

  • डिंपल यादव को चुनौती देंगे रघुराज शाक्य

  • खतौली से राजकुमारी सैनी होंगे उम्मीदवार

यूपी डेस्क: यूपी उपचुनाव की बीजेपी ने रामपुर, खतौली और मैनपुरी में होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए आकाश सक्सेना, और खतौली विधानसभा उपचुनाव के लिए राजकुमारी सैनी के नाम का ऐलान किया है। इसके अलावा सपा के गढ़ मैनपुरी में पार्टी ने रघुराज सिंह शाक्य को अपना उम्मीदवार बनाया है। मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए सपा पहले ही डिंपल यादव के नाम का ऐलान कर चुकी है।

मैनपुरी उपचुनाव में डिंपल यादव को चुनौती देंगे रघुराज सिंह शाक्य
इधर, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मैनपुरी लोकसभा पर अपनी पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव को मैदान में उतारा है। बीते सोमवार को डिंपल यादव पर्चा दाखिल करने मैनपुरी पहुंची। वहीं, इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी यहां से मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव को अपनी उम्मीदवार बना सकती है। हालांकि, इन अटकलों पर आज रघुराज सिंह शाक्य के नाम की घोषणा के साथ ही विराम लग गया है।

खतौली में मदन भैया और राजकुमारी सैनी के बीच टक्कर
भारतीय जनता पार्टी ने मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा उपचुनाव के लिए राजकुमारी सैनी को अपना उम्मीदवार बनाया है। राजकुमारी सैनी विक्रम सिंह सैनी की पत्नी हैं। बीजेपी विधायक विक्रम की मुजफ्फरनगर दंगों में सजा होने के बाद सदस्यता समाप्त हो गई थी। ऐसे में बीजेपी ने अब पार्टी ने सैनी की पत्नी पर भरोसा जताया है। इस सीट पर सपा गठबंधन से आरएलडी ने मदन भैया को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए आकाश सक्सेना को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …