Breaking News

मोरबी पुल हादसे पर राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि, प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले रखा मौन

  • मोरबी हादसे पर राहुल गांधी की मौन श्रद्धांजलि

  • राहुल ने प्रेस कांफ्रेंस से पहले दी मौन श्रद्धांजलि

  • मोरबी के मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं चाहते – राहुल

  • प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी ने बीजेपी पर बोला हमला

नेशनल डेस्क: गुजरात (Gujarat) के मोरबी में हुए हादसे से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ रही है। पीएम मोदी (PM Modi) समेत तमाम नेताओं ने दुखद घटना पर संवेदनाएं व्यक्त कींं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान हादसे में मृतकों को लेकर मौन श्रद्धांजलि दी।

ये भी पढ़ें: टू फिंगर टेस्ट असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले मौन श्रद्धांजलि

कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा तेलंगाना (Telangana) के रंगारेड्डी जिले में हैं। राहुल गांधी ने रंगारेड्डी के कोथुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) की। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरु करने से पहले मोरबी केबल पुल हादसे (Morbi Cable Bridge Collapse) को लेकर मौन हो कर श्रद्धांजलि दी। जब हादसे (Morbi Bridge Collapse) को लेकर राहुल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह राजनीति (Politics) नहीं करना चाहते। कांग्रेस नेता ने कहा कि वह मोरबी (Morbi) के मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करना चाहते हैं, यह बहुत दुखद घटना है, राजनीतिकरण करना सही नहीं है।

बीजेपी पर हमला

राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि संवैधानिक ढांचे को काफी नुकसान पहुंचाया गया है। संस्थाओं पर सुनियोजित हमले हुए हैं। उन्होंने बीजेपी (BJP) पर हमला करते हुए कहा कि यह केंद्र ही नहीं राज्य के स्तर पर भी हुआ है। राहुल गांधी ने आरएसएस (RSS) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो कोशिश होगी कि स्थाएं आरएसएस से आजाद हों और आजाद होकर काम करें। उन्होंने आगे कहा कि हमरी कोशिश होगी कि पैसा केवल कुछ लोगों के हाथ में न हो।

चुनाव कांग्रेस जीतेगी

कांग्रेस सांसद (Congress MP) का कहना है कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) गुजरात में कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि गुजरात का चुनाव कांग्रेस पार्टी जीतेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी केवल पैसे के बल पर प्रचार करती है।

ये भी पढ़ें: क्षेत्र में जलेगी पराली तो होगा अधिकारियों का सस्पेंशन, पंजाब के कृषि मंत्री ने 4 अधिकारियों को किया सस्पेंड

भारत जोड़ो यात्रा का आइडिया

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कि इस यात्रा का विचार कहां से आया। उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने बहुत साल पहले  से इय यात्रा के बारे में सोचा था लेकिन कोविड के कारण इसे रोकना पड़ा। राहुल ने बताया कि उन्होंने राजनीति में आने से पहले इस यात्रा के बारे में सोचा था।

About Mansi Sahu

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …