गुरजार में जहरीली शराब पीने से 40 से ज्यादा की मौत
राहुल गांधी ने मौत पर बीजेपी पर साधा निशाना
‘कौन लोग हैं जो धड़ल्ले से नशे का कारोबार कर रहे हैं?’
नेशनल डेस्क: गुजरात में जहरीली शराब पीने से अब तक 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग अस्पताल में भर्ती है। वहीं अब इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुजरात सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत होने पर दुख जताते हुए कहा कि यह बहुत चिंता का विषय है कि राष्ट्रपिता बापू और सरदार पटेल की धरती में ऐसा हो रहा है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि, ड्राई स्टेट गुजरात में जहरीली शराब पीने से कई घर उजड़ गए। वहां लगातार अरबों रुपये के मादक पदार्थ भी बरामद हो रहे हैं। यह बेहद चिंता की बात है। बापू और सरदार पटेल की धरती पर, ये कौन लोग हैं जो धड़ल्ले से नशे का कारोबार कर रहे हैं? इन माफिया को कौन सी सत्ताधारी ताकतें संरक्षण दे रही हैं?
यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से गिरी रोडवेज की बस, 1 महिला की मौत, 25 यात्री घायल
‘ड्राई स्टेट' गुजरात में ज़हरीली शराब पीने से कई घर उजड़ गए। वहां लगातार अरबों की ड्रग्स भी बरामद हो रही है।
ये बेहद चिंता की बात है, बापू और सरदार पटेल की धरती पर, ये कौन लोग हैं जो धड़ल्ले से नशे का कारोबार कर रहे हैं? इन माफिया को कौन सी सत्ताधारी ताक़तें संरक्षण दे रही हैं?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 29, 2022
दरअसल, गुजरात में शराब बंदी लागू हैं, ऐसे में नकली शराब पीने से लोगों की मौत का मुद्दा विपक्ष के निशाने पर है। विपक्षी नेता लगातार बीजेपी के नेतृत्व वाली गुजरात सरकार पर हमला बोल रहे है। इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा था कि मासूम बच्चों को गुजरात की जहरीली शराब ने अनाथ बना दिया। क्या सदन में इनका मुद्दा उठाना गुनाह है? क्या गुजरात के मुख्यमंत्री को इस्तीफा नही देना चाहिए? वहीं, आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी मन की बात तो खूब करते हैं, लेकिन जहरीली शराब पर चर्चा करने से क्यों भागते हो?
गौरतलब है कि गुजरात के बोटाद जिले में जहरीली शराब पीने से जान गंवाने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 42 हो गई थी। गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने गांधीनगर में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस 10 दिनों में मामले में आरोपपत्र दाखिल करेगी और मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा। उन्होंने कहा कि गुजरात के बोटाद जिले में दो दिन पहले अत्यधिक विषैले मिथाइल अल्कोहल से युक्त जहरीली शराब के सेवन से अब तक 42 नागरिकों की मौत हो चुकी है। रसायन प्राप्त करने वाले मुख्य आरोपी समेत लोगों को शराब बेचने वाले पंद्रह प्रमुख आरोपी पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके है।
यह भी पढ़ें: इन सब्जियों को डाइट में करें शामिल, ब्लड शुगर को करेगा कंट्रोल