Breaking News

‘मन की बात’ से नाखुश हुए राहुल गांधी, ट्वीट कर कह डाला कुछ ऐसा..

  • राहुल गांधी ने पीएम मोदी के पर एक बार फिर साधा निशाना 
  • कहा-JEE-NEET के छात्र चाहते थे परीक्षा पर चर्चा, पीएम ने की खिलौने पर चर्चा
  • नोटबंदी, जीएसटी और लॉकडाउन ने देश को बर्बाद कर दिया- राहुल गांधी

     

नेशनल डेस्क:  पीएम मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधिक किया।  इस दौरान उन्होंने स्वेदेशी खिलौनों के निर्माण पर जोर देते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत में टॉयज में सबको अहम भूमिका निभानी है। उन्होंने लोगों से स्वदेशी खिलौने का कारोबार बढ़ाने की अपील की। कार्यक्रम के ठीक बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी को निशाने पर ले लिया।

राहुल गांधी ने इससे पहले नोटबंदी, जीएसटी और लॉकडाउन को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था। राहुल ने ट्वीट करते हुए कहा था कि तीन फैसलों ने भारतीय अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया। इन तीन फैसलों को गिनाते हुए उन्होंने नोटबंदी, जीएसटी और लॉकडाउन का जिक्र किया।

अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने लॉकडाउन को असफल करार दिया था। वहीं जीएसटी को त्रुटिपूर्ण करार दिया था। उन्होंने कहा था कि इन तीन फैसलों को अलावा और कुछ भी झूठ है। दरअसल, राहुल गांधी का ये ट्वीट वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के उस बयान पर आया जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस को ‘एक्ट ऑफ गॉड’ बताते हुए कहा था कि, इससे भारत की अर्थव्यवस्था और सिकुड़ सकती है।

About News Desk

Check Also

राहुल की टिप्पणी पर भड़के उद्धव ठाकरे, कहा -वीर सावरकर हमारे लिए भगवान की तरह

वीर सावरकर संबंधी राहुल की टिप्पणी पर भड़के उद्धव ठाकरे अपमान बर्दाश्त न करने की …