Breaking News

Delhi: बंगला साहिब गुरुद्वारा में DSGMC ने किया दवाखाने का शुभारंभ, फैक्ट्री की कीमतों पर मिलेगी दवाइयां

  • बंगला साहिब में बाला प्रीतम दवाखाने का शुभारंभ
  • फैक्ट्री की कीमत पर मिलेंगी दवाएं
  • 80% डिस्काउंट पर भी बेची जाएंगी कुछ दवाइयां

नेशनल डेस्क: देश की राजधानी दिल्ली में स्थित गुरुद्वारा बंगला साहिब में शनिवार को बाला प्रीतम दवाखाना का शुभारंभ किया गया है। दवाखाने का शुभारंभ दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी (DSGMC) ने किया।

DSGMC के प्रेसिडेंट मंजिंदर सिंह सिरसा के अनुसार, उनकी कमेटी आने वाले दिनों में दिल्ली में और भी दुकानें खोलने की तैयारी कर रही है। इस दवाखाने को शुरू करने का उद्देश जरूरतमंद लोगों को उचित दामों पर दवा बेचना है। बता दें, इस दवाखाने में लोगों को फैक्ट्री की कीमत पर ही दवाएं मिलेंगी। जो अन्य दवाखानों पर मिलने वाली दवाओं से थोड़ी कम कीमत में होंगी।

प्रेसिडेंट मंजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, यहां मिलने वाली दवाइयां MRP से कम कीमत पर बेची जाएगी। कुछ दवाइयों को 80% डिस्काउंट पर भी बेचा जाएगा। इसी तरह के और दवाखाने दिल्ली में खोले जाएंगे। इस दवाखानों पर हर तरह की दवाइयां अवेलेबल रहेंगी।

About Misbah Khanam

Check Also

नीति आयोग की बैठक से दूर रहेंगे नीतीश, ममता और केजरीवाल

नीति आयोग की बैठक से दूर रहेंगे नीतीश ममता और केजरीवाल विपक्षी एकजुटता 27 मई …