Breaking News

National Herald Case: ED के सामने तीसरे दिन राहुल गांधी की पेशी, ईडी ने शिकंजा कसा

  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर ईडी ने शिकंजा कसा

  • नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी आज फिर लगातार तीसरे दिन पूछताछ

  • अकबर रोड पर आज भी धारा 144 लागू

नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। ईडी ने लगातार राहुल से दो दिन तक पूछताछ की, जिसके बाद अब तीसरे दिन भी पूछताछ जारी रहेगी। नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज फिर लगातार तीसरे दिन पूछताछ होगी। राहुल गांधी की ED दफ्तर में पेशी से पहले अकबर रोड पर आज भी धारा 144 लागू किया गया है।

राहुल गांधी से मिलने प्रियंका पहुंचीं, आज फिर से ईडी ऑफिस में पेशी होनी है। सोमवार को ईडी ने राहुल गांधी से 10 घंटे पूछताछ की थी। वहीं, मंगलवार को ये पूछताछ करीब 11 घंटे से ज्यादा चली थी। वहीं, इसी मामले में सोनिया गांधी को भी ईडी ने समन जारी किया है, जिसमें उन्हें 23 जून को पेश होने के लिए कहा गया है।

राहुल की पेशी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी एक बार फिर पूछताछ करने जा रही है. जिसके खिलाफ कांग्रेस आज भी प्रदर्शन करेगी। इससे पहले राहुल गांधी से 22 घंटे तक पूछताछ हुई। राहुल से पूछताछ को लेकर कांग्रेस की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, जिसमें पार्टी के नेताओं ने बीजेपी के शासनकाल को इतिहास का काला अध्याय बताया।

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …