कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर ईडी ने शिकंजा कसा
नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी आज फिर लगातार तीसरे दिन पूछताछ
अकबर रोड पर आज भी धारा 144 लागू
नेशनल डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। ईडी ने लगातार राहुल से दो दिन तक पूछताछ की, जिसके बाद अब तीसरे दिन भी पूछताछ जारी रहेगी। नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज फिर लगातार तीसरे दिन पूछताछ होगी। राहुल गांधी की ED दफ्तर में पेशी से पहले अकबर रोड पर आज भी धारा 144 लागू किया गया है।
Delhi | Police and other security personnel deployed outside the Congress office, barricades put in place. Rahul Gandhi will appear before the ED for the third consecutive day today, in connection with the National Herald case. pic.twitter.com/BL5v010qzh
— ANI (@ANI) June 15, 2022
राहुल गांधी से मिलने प्रियंका पहुंचीं, आज फिर से ईडी ऑफिस में पेशी होनी है। सोमवार को ईडी ने राहुल गांधी से 10 घंटे पूछताछ की थी। वहीं, मंगलवार को ये पूछताछ करीब 11 घंटे से ज्यादा चली थी। वहीं, इसी मामले में सोनिया गांधी को भी ईडी ने समन जारी किया है, जिसमें उन्हें 23 जून को पेश होने के लिए कहा गया है।
#WATCH | Delhi: Congress workers chant ‘Rahul Gandhi zindabad’ while holding a protest over the ED probe against him in connection with the National Herald case.
(Visuals from inside the AICC office) pic.twitter.com/z9fNDA4LJE
— ANI (@ANI) June 15, 2022
कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी एक बार फिर पूछताछ करने जा रही है. जिसके खिलाफ कांग्रेस आज भी प्रदर्शन करेगी। इससे पहले राहुल गांधी से 22 घंटे तक पूछताछ हुई। राहुल से पूछताछ को लेकर कांग्रेस की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, जिसमें पार्टी के नेताओं ने बीजेपी के शासनकाल को इतिहास का काला अध्याय बताया।