Breaking News

राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 11 जनवरी को पहुंचेगी पंजाब, एजेंसियां अलर्ट

  • राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 11 जनवरी को पहुंचेगी पंजाब 

  • कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी को मिली थी धमकी

  • राहुल गांधी की यह यात्रा कुछ इस तरह रहने वाली है

National Desk: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। भारत जोड़ो यात्रा पंजाब पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती रहने वाली है. पंजाब में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के लिए पंजाब पुलिस को काफी सावधानी बरतनी पड़ेगी. वहीं, यात्रा के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर शांति बनाए रखना भी एक बड़ी चुनौती रहेगी.

11 जनवरी को हरियाणा एवं पंजाब बॉर्डर पर राहुल गांधी की शंभू बैरियर से एंट्री होगी और सुबह 6 बजे राहुल गांधी पंजाब कांग्रेस के अन्य नेताओं समेत गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब में शीश झुकाएंगे. सुबह साढ़े 6 बजे फ्लैग हेंडओवर सेरेमनी होगी और सुबह 7 बजे ही सरहिंद की दाना मंडी से पद यात्रा शुरू कर दी जाएगी.

जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले प्रतिबंधित खालिस्तान समर्थक ‘एसएफजे’ ने धमकी जारी की थी कि पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा को रोक दिया जाएगा. उसने यात्रा को रोकने के लिए एक वीडियो भी जारी किया था. गुरपतवंत सिंह पन्नू के संगठन की ओर से दीवारों पर राहुल गांधी और इंदिरा गांधी को लेकर आपत्तिजनक नारे लिखे गए थे .

राहुल गांधी की यह यात्रा कुछ इस तरह रहने वाली है

  • 11 जनवरी की दोपहर यात्रा कुछ देर के लिए विराम लेगी और दोपहर साढ़े 3 बजे मंडी-गोबिंदगढ़ के खालसा स्कूल ग्राउंड से पद यात्रा दोबारा आगे बढ़ेगी.
  • 12 जनवरी को सुबह 6 बजे कश्मीर गार्डन, मल्हीपुर के पास से यात्रा शुरू कर दोपहर 12 बजे समराला चौक पर विराम लेगी. 25 किलोमीटर की ये पद यात्रा बिना ठहराव के होगी.
  • 13 जनवरी को लोहड़ी पर्व के चलते पद यात्रा नहीं की जाएगी.
  • 14 जनवरी को तीसरे दिन लाडोवाल टोल, गिल लुधियाना के समीप से सुबह 6 बजे यात्रा शुरू होगी. फिर दोपहर को अल्प विराम के बाद साढ़े 3 बजे जीसी रिसॉर्ट गोराया से यात्रा आगे बढ़ेगी.
  • 15 जनवरी को सुबह 6 बजे LPU यूनिवर्सिटी से यात्रा शुरू की जाएगी. फिर कुछ देर विश्राम के बाद दोपहर साढ़े 3 बजे BMC चौक जालंधर से दोबारा आगे बढ़ेगी.
  • 16 जनवरी की सुबह 6 बजे अवतार रेजेंसी के समीप गारंव काला बकरा से पद यात्रा शुरू की जाएगी. दोपहर को विश्राम के बाद साढ़े 3 बजे दोबारा आदमपुर के गांव खरल कलां से यात्रा दोबारा शुरू की जाएगी.
  • 17 जनवरी की सुबह 6 बजे दसूआ के झींगर खुर्द से पद यात्रा शुरू की जाएगी. दोपहर को अल्प विराम के बाद साढ़े 3 बजे गोंसपुर से यात्रा आगे बढ़ेगी.
  • 18 जनवरी को सातवें दिन मुकेरियां भंगाला से यात्रा शुरू होगी और हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करेगी.
  • 19 जनवरी को पंजाब में यात्रा के आखिरी दिन राहुल गांधी पठानकोट में दोपहर 12 बजे रैली को संबोधित करेंगे.

About Ragini Sinha

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …