Breaking News

राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का आज चौथा दिन, दारा स्टेशन से शुरू हुई राहुल गांधी की यात्रा 

  • राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का आज चौथा दिन

  • दारा स्टेशन से शुरू हुई राहुल गांधी की यात्रा 

  • कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का किया स्वागत 

नेशनल डेस्क: राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज चौथा दिन है। आज राहुल गांधी की यात्रा दारा स्टेशन से शुरू हुई। राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा और रणदीप सुरजेवाला सहित कई नेत साथ थे।

इस दौरान एक्टिविस्ट मेघा पाटकर राहुल गांधी से काफी देर तक बातचीत करती हुई नजर आई। 9 किलोमीटर चलने के बाद यात्रा जिले के लाडपुरा विधानसभा में प्रवेश की, जहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने पशुपालक के घर पर टी ब्रेक लिया।

टी ब्रेक के दौरान राहुल गांधी किसान परिवार से भी बातचीत की। यह नेशनल हाईवे पर मंडाना के नजदीक गोपालपुरा गांव में ही स्थित है। खुली छत में एक परिवार और अन्य नेताओं के साथ राहुल गांधी ने चाय की चुस्की ली। इस दौरान कंजरी और घोड़ी नृत्य का भी आयोजन किया गया था।

4 दिसंबर को राजस्थान पहुंची यात्रा
बता दें, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अगले दो हफ्तों तक राजस्थान में रहेगी। यहां यात्रा कुल 7 जिलों को कवर करेगी और कुल 520 किमी तक यह यात्रा की जाएगी। दौसा में 13 दिसंबर से 16 दिसंबर तक यात्रा रहेगी। 8 दिसंबर को यात्रा को विश्राम मिलेगा। सवाई माधोपुर जिले में 11 दिसंबर से 12 दिसंबर तक टोंक को छूते हुए पहुंचेगी। कोटा-बूंदी में 7 दिसंबर से 10 दिसंबर तक 4 दिन यात्रा रहेगी। राजस्थान के कुल 7 जिलों में 520 किलोमीटर का सफर करते हुए अलवर के रास्ते हुए हरियाणा में प्रवेश करेगी।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …