Breaking News

राहुल गांधी का तंज, बोले- मेरे टी-शर्ट पर नहीं बल्कि किसान के बेटे की फटी शर्ट पर पूछें सवाल

  • टी-शर्ट पर राहुल गांधी का करारा जवाब

  • किसानों के फटी टी-शर्ट पर सवाल करने को राहुल गांधी ने कहा

  • कड़ाके की ठंड में राहुल गांधी के पहने टी-शर्ट पर हो रही खूब चर्चा

बागपत। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि लोगों को भीषण ठंड में उनके टी शर्ट में रहने के बजाय किसान के बेटे की फटी शर्ट के बारे में सवाल जवाब करने चाहिये। भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे गांधी ने बड़ौत नगर के छपरौली बस स्टैंड पर आयोजित नुक्कड़ सभा में कहा कि आजकल मेरे टी शर्ट पहने रहने के बारे की खूब चर्चा हो रही है।

ये भी पढ़ें:-Twitter जल्द ही राजनीतिक विज्ञापनों का विस्तार करने की बना रहा योजना

भीषण ठंड में उनकी पोशाक पर बात करने की बजाय अगर किसान के बेटे की फटी शर्ट के बारे में बहस हो तो ज्यादा बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि नोटबंदी और गलत जीएसटी के कारण ही देश में बेरोजगारी फैल रही हैं। इंजिनियरिंग पढ़े हुए युवा मजदूरी कर रहे है और पकौड़े तल रहे है। सरकार किसान मजदूर और युवा को डराने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अब डरो मत। ये शिवजी का डायलॉग है और यही हमारा धर्म है।

सरकार अरबपतियों का तो करोड़ों रुपए का कर्ज माफ कर रही है लेकिन किसानों का नही। भारत जोड़ो यात्रा महंगाई,बेरोजगारी के खिलाफ निकाली जा रही है। गांधी बड़ौत में नुकड़ सभा को सम्बोधित करने के बाद वही से अपनी माँ की बीमारी की सूचना देकर दिल्ली की ओर रवाना हो गये। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी गुरुवार को सुबह पांच बजे शामली के एलम कस्बे में पहुँचेंगे, जहाँ से कल सुबह छह बजे भारत जोड़ो यात्रा आगे के लिए रवाना होगी।

ये भी पढ़ें:-Jio की साझीदारी में Motorola ने पेश की 5G स्मार्टफोन, बनीं दुनिया की पहली कंपनी

About Sakshi Singh

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …