राहुल गांधी का प्रयागराज दौरा रद्द हो गया
एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे राहुल
चार्टर्ड प्लेन को उतरने नहीं दिया गया
यूपी डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का प्रयागराज दौरा रद्द हो गया है। कांग्रेस का आरोप है कि उनके चार्टेड प्लेन को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नहीं उतरने दिया गया।
इसके बाद अब राज्य में सियासी हलचल तेज होना तय माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा कारणों के चलते राहुल गांधी का प्रयागराज दौरा रद्द हुआ है। राहुल गांधी का दौरा रद्द होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि राहुल गांधी के चार्टर्ड प्लेन को वाराणसी में उतरने की इजाजत नहीं दी गई। रात 10.30 बजे उन्हें वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचना था। वहां से सड़क मार्ग से प्रयागराज आने का कार्यक्रम तय था, लेकिन वे वायनाड से सीधे दिल्ली चले गए।
राहुल निजी दौरे पर प्रयागराज आ रहे थे। उन्हें कमला नेहरू ट्रस्ट के कार्यक्रम में शामिल होना था। राहुल के दौरे की सूचना मिलने पर सोमवार की शाम स्वराज भवन, आनंद भवन व कमला नेहरू अस्पताल में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई। कमला नेहरू हॉस्पिटल के कुछ नए उपकरण का उद्घाटन भी करना था। दोपहर करीब 2.30 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना होने का कार्यक्रम था।
पिछले दिनों लोकसभा में राहुल गांधी ने उद्योगपति गौतम अडानी के साथ प्रधानमंत्री के कथित संबंधों को लेकर भाषण दिया था। इसके बाद प्रधानमंत्री ने भाषण देते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस पर हमला किया था। इसे लेकर राहुल गांधी का कहना है कि प्रधानमंत्री ने लोकसभा में उन्हें सीधे तौर पर अपमानित किया। गांधी ने कहा, “वह (मोदी) कहते हैं कि आपका नाम गांधी क्यों है, नेहरू क्यों नहीं? इस तरह देश के प्रधानमंत्री ने सीधे तौर पर मेरा अपमान किया, लेकिन उनके शब्दों को सदन की कार्यवाही से नहीं हटाया गया, जबकि मेरे मर्यादित भाषण के कई हिस्सों को सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया।”
वही एयरपोर्ट निदेशक का कहना है कि राहुल गांधी के मूवमेंट के निरस्त होने की सूचना पहले ही आ गई थी। एयरक्राफ्ट आपरेटर ने 9:30 बजे यह सूचना दी थी कि राहुल गांधी का विमान कन्नौर से नई दिल्ली के लिए उड़ा है। विमान का वाराणसी आना निरस्त हो गया है।