कुंडा तहसील में धरने पर बैठे राजा उदय प्रताप
प्रशासन से की मस्जिद नुमा गेट हटाने की मांग
मोहर्रम में शेखपुर आशिक गांव में स्थिति तनावपूर्ण
यूपी डेस्क: प्रतापगढ़ में कुंडा से बाहुबली विधायक राजा भैया ऊर्फ रघुराज प्रताप सिंह के पिता राजा उदय प्रताप कुंडा तहसील में धरने पर बैठ गए है। भदरी नरेश के धरने पर बैठते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर एसडीएम और सीओ मान मनौव्वल में जुटे हुए है। मजहबी गेट हटवाने को लेकर भदरी नरेश धरने पर बैठे हैं। राजा उदय प्रताप सिंह ने विशेष समुदाय के द्वारा शेखपुरा आशिक गांव में मुहर्रम के लिए बनाए गए प्रवेश द्वार को हटाने की मांग की है। दो दिन पहले उन्होने ट्वीट कर विरोध जताया था। राजा उदय प्रताप सिंह ने प्रवेश द्वार पर लगाए गए बोर्ड को हटवाने की सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग भी की थी।
यह भी पढ़ें: यूपी के कई जिलों में आयकर विभाग की छापेमारी, कारोबारियों में मचा हड़कंप
मुहर्रम से ठीक पहले कुंडा विधानसभा के शेखपुरा आशिक गांव के विशेष समुदाय द्वारा गांव के प्रवेश द्वार पर एक गेट बनवाया है। जिसको लेकर राजा उदय प्रताप सिंह का कहना है कि जब तक मजहबी गेट नही हटता तब तक धरना जारी रहेगा। उन्होने कहा कि दो दिन पहले इसी मुद्दे को लेकर ट्वीट भी किया था लेकिन प्रशासन ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने आगे कहा कि विशेष समुदाय के द्वारा बने गेट से हमारे हिन्दू समाज के लोग उसके नीचे गुजरने के लिए मजबूर है। उदय प्रताप सिंह के धरने पर बैठने की जानकारी होने पर एसडीएम कुंडा सतीश चंद्र त्रिपाठी और सीओ कुंडा अजीत सिंह उनके पास पहुंचे और बातचीत करने के बाद उनकी मांगों को डीएम तक पहुंचाने की बात कही।
राजा उदय प्रताप के धरने पर बैठने की जानकारी होते ही तहसील में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं राजा उदय प्रताप सिंह का समर्थन करते हुए कुंडा तहसील के अधिवक्ताओं ने भी न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर दिया है। बता दें कि कुंडा इलाके का शेखपुर गांव सालों से मोहर्रम के त्योहार को लेकर सुर्खियों में रहता है। इस समय प्रशासन राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह को नजर बन्द करता है। लेकिन उदय प्रताप के धरने पर बैठने से हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें: Independence Day: 14500 फुट की ऊंचाई पर गुंजी में फहराएगा 100 फीट ऊंचा तिरंगा