Breaking News

Rajasthan News: जेसीबी की टक्कर से गिरा मंदिर, पूजा कर रही 2 महिलाएं दबीं

  • राजस्थान के करौली में दर्दनाक हादसा 

  • जेसीबी की टक्कर से गिरा मंदिर

  • पूजा कर रही 2 महिलाएं दबीं

Rajasthan News:  राजस्थान के करौली जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिले के सपोटरा कस्बे में एक जेसीबी की टक्कर से एक शिव मंदिर गिर गया। हादसे के दौरान मंदिर के अंदर तीन लोग पूजा कर रहे थे। जिनमें दो महिला और एक पुरूष है। आनन फानन में तीनों को मलबे से बाहर निकाला गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दोनों महिलाओं की स्थिति काफी गंभीर है और बेहतर इलाज के लिए उन्हें राजधानी जयपुर रेफर कर दिया गया है।

घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि सपोटरा कस्बे में लोक निर्माण विभाग की ओर से नाली का निर्माण कराया जा रहा है। मंगलवार सुबह कस्बे के नरौली मोड़ पर नाली के लिए जेसीबी से खुदाई का काम चल रहा था। ये जगह मंदिर से बिल्कुल सटी हुई थी। तभी अचानक जेसीबी मंदिर से टकरा गई और जिसके फलस्वरूप शिव मंदिर भरभरा गिर गया।

इस लापरवाही के कारण मंदिर के अंदर पूजा कर रहे लोग हादसे का शिकार हो गए। हादसे के दौरान 48 वर्षीय कांति देवी, 28 वर्षीय सीमा और रामजीलाल मंदिर में पूजा कर रहे थे। मंदिर के गिरते ही आसपास मौजूद लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और मलबे के अंदर फंसी महिलाओं को बाहर निकाला। दोनों महिलाओं की स्थिति काफी चिंताजनक बताई जा रही है।

कलेक्टर ने उचित कार्रवाई के निर्देश दिए

घटना की जानकारी मिलते ही जिले के तमाम वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटनाक्रम की सारी जानकारी ली। डीएम ने अधिकरियों को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

स्थानीय लोगों ने विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि सुबह जब मंदिर में महिलाएं पूजा कर रही थीं, तब बिना उन्हें बताए ही मंदिर से सट कर खुदाई का कम चालू कर दिया गया, जिसके कारण मंदिर गिर गया।

About Ragini Sinha

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …