आज जम्मू-कश्मीर जाएंगे केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर समारोह में लेंगे भाग
2000 शहीदों के परिवार को सम्मानित करेंगे रक्षा मंत्री
नेशनल डेस्क: केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जम्मू में आयोजित होने वाले समारोह में भाग लेने के लिए आज जम्मू-कश्मीर जाएंगे। राजनाथ सिंह का आज RSS के महासचिव दत्तात्रेय होसबले के साथ पहुंचने का कार्यक्रम है, वह जम्मू विश्वविद्यालय के पास गुलशन मैदान में एक सभा को संबोधित करेंगे।
करगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे रक्षा मंत्री
इस दौरान रक्षा मंत्री जम्मू स्थित मिलिट्री कमांडर्स से मुलाकात करेंगे और करगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। फॉरवर्ड लोकेशन का दौरा कर ऑपरेशनल तैयारियों का जायजा लेंगे। उनके साथ थलसेना प्रमुख भी रहेंगे। इस दौरान एक कार्यक्रम में देश के लिए मर मिटने वाले 2000 शहीदों के परिवार को सम्मानित किया जाएगा।
Tomorrow, 24th July, I shall be visiting Jammu to attend a programme commemorating ‘Kargil Vijay Diwas’. Looking forward to it.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) July 23, 2022
राजनाथ सिंह का जम्मू दौरा
जम्मू में यह कार्यक्रम जम्मू कश्मीर पीपुल्स फोरम ने आयोजित किया है, जिसमें जम्मू कश्मीर और लद्दाख के करीब 2000 ऐसे परिवारों को राजनाथ सिंह सम्मानित करेंगे, जिन परिवारों में से किसी न किसी ने देश के लिए शहादत दी है। फोरम के अध्यक्ष रमेश चंद्र सभरवाल के मुताबिक रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा रक्षा मंत्री जम्मू स्थित मिलिट्री कमांडर्स से भी मुलाकात करेंगे। ऑपरेशनल तैयारियों का भी जायजा लेंगे।
जवानों की शहादत को किया जाएगा याद
कार्यक्रम के दौरान आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले मुख्य वक्ता रहेंगे। शहीदों के परिवारों को शॉल और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए करीब दो हजार शहीदों के परिवारों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में देश की आंतरिक और सीमा पर चौकसी करती सेना, अर्धसैनिक बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस सहित दूसरे सुरक्षाबलों के जवानों की कुर्बानी को याद किया जाएगा।
चुनाव की तैयारियों का भी लेंगे जायजा
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कार्यक्रम के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा करेंगे। हालांकि राजनाथ सिंह दोपहर बाद नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। वहीं, दत्तात्रेय होसबाले कुछ दिन जम्मू में ही रहकर संघ की गतिविधियों की समीक्षा करने के अलावा भाजपा व अन्य संगठनों के पदाधिकारियों से बैठकें करेंगे।