Breaking News

Rajya Sabha: राज्यसभा के आज तीन और सांसद किए निलंबित, सदन 2 बजे तक स्थगित

  • संसद भवन के अंदर आठवें दिन भी भारी विरोध और हंगामा जारी

  • राज्यसभा के आज तीन और सांसद किए निलंबित

  • राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक स्थगित

नेशनल डेस्क: संसद भवन के अंदर आठवें दिन भी भारी विरोध और हंगामा देखा गया। इसके कारण संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही को बार-बार स्थगित करना पड़ा। संसद सत्र में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा।

इन सभी के बीच राज्यसभा के आज तीन और सांसद निलंबित कर दिए गए हैं। इनमें आप सांसद सुशील गुप्ता, संदीप पाठक और निर्दलीय सांसद अजीत कुमार भुइयां को निलंबित कर दिया गया। ये तीनों सांसद प्लेकार्ड ले कर आए थे और प्रदर्शन कर रहे थे जबकि कल प्ले कार्ड पर फिर पाबंदी लगाई गई थी।

Explainer Why MPs Are Suspended From Parliament, Who Can Take Action  Against Them Know The Answer To Every Question | Explained: सांसदों को  क्यों किया जाता है निलंबित, कौन कर सकता है

राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक स्थगित
संसद के दोनों सदनों में हंगामा लगातार जारी है। राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई है।

वहीं, मानसून सत्र के बीच राज्यसभा से 20 सदस्यों को निलंबित किया गया है और लोकसभा से 4 सांसदों को निलंबित किया गया है। वहीं, संसद परिसर के अंदर 50 घंटे का धरना प्रदर्शन शुरू किया है, जिसमें अब कई विपक्षी दलों ने अपनी एकजुटता दिखाई है और विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं।

Twenty Suspended Rajya Sabha Members Started A 50-hour Relay Protest Inside  The Parliament Complex | Parliament Protest: राज्यसभा से निलंबित 20 MPs का  50 घंटे तक रिले धरना संसद भवन में जारी,

50 घंटे तक लगातार जारी रहेगा प्रदर्शन
वहीं, राज्यसभा संसदों का यह विरोध प्रदर्शन 50 घंटे तक लगातार जारी रहेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हो रही है। फिलहाल इन दोनों पार्टियों का कोई भी सांसद या सदस्य निलंबित नहीं हुआ है।

Parliament Monsoon Session Many Rajya Sabha MPs Suspended For Misconduct By  Entering Well Of The House ANN | Monsoon Session: लोकसभा के बाद अब राज्यसभा  से विपक्ष के 19 सांसदों को किया

विपक्षी पार्टियों के 23 सांसद निलंबित
राज्यसभा से 23 सांसदों को निलंबित किया गया। इसमें तृणमूल कांग्रेस के सात, DMK के छह, तेलंगाना राष्ट्र समिति के तीन, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के दो और आम आदमी पार्टी के 3, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और निर्दलीय एक-एक सांसद शामिल हैं।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …