Breaking News

Rakesh Jhunjhunwala: राकेश झुनझुनवाला का मुंबई में हुआ निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

  • राकेश झुनझुनवाला का रविवार को मुंबई में निधन

  • पीएम मोदी ने जताया शोक

नेशनल डेस्क: दिग्गज निवेशक और शेयर मार्केट विशेषज्ञ राकेश झुनझुनवाला का रविवार को मुंबई में निधन हो गया है। उनकी उम्र 62 साल थी। बताया गया है कि उन्हें दो से तीन हफ्ते पहले ही अस्पताल से छुट्टी दी गई थी।

स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार सुबह 6.45 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। इसकी पुष्टि अस्पताल ने की है। राकेश झुनझुनवाला के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया है। कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि झुनझुनवाला का निधन कार्डिएक अरेस्ट के कारण हुआ है।

राकेश झुनझुनवाला का निधन - Rakesh Jhunjhunwala passed away Breach candy  hospital ntc - AajTak

पीएम मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राकेश झुनझुनवाला के निधन पर उनके साथ एक फोटो ट्वीट करके लिखा, ‘राकेश झुनझुनवाला अजेय व्यक्ति थे। वह जीवन से परिपूर्ण, हसमुख और व्यावहारिक थे। ऐसे में वह अपने पीछे वित्तीय जगत के लिए एक अमिट योगदान छोड़ गए हैं। वह भारत के विकास और प्रगति के लिए भी काफी जुझारू थे। उनका निधन दुखी करने वाला है। उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. ओम शांति।’

राकेश झुनझुनवाला का जन्म 5 जुलाई, 1960 को तेलंगाना के हैदराबाद में हुआ था। उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई की थी। करीब एक हफ्ते पहले ही राकेश झुनझुनवाला ने अपनी एयरलाइंस अकासा की भी शुरुआत की थी। उनकी अकासा एयरलाइंस के पहले विमान ने 7 अगस्त को मुंबई से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी। उन्होंने इस कंपनी की शुरुआत विमानन क्षेत्र के कारोबारी आदित्य घोष और विनय दुबे के साथ मिलकर की थी।

Big Bull Rakesh Jhunjhunwala Invested In Share Market First After Getting  Money On Interest Became Millionaire-राकेश झुनझुनवाला ने पहली बार ब्याज पर  पैसे लेकर शेयर बाजार में खेला था दांव ...

भारत के सबसे अमीर 50 लोगों की लिस्ट में शामिल

Forbes हर साल दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी करता है जिसमें राकेश झुनझुनवाला का नाम भी शामिल है, वह भारत के सबसे अमीर उद्योगपतियों की लिस्ट में शामिल है। वह भारत के 36वें सबसे अमीर व्यक्ति थें। उनकी कुल नेट वर्थ 40 हजार करोड़ रुपये की है। इन्हें भारत का वारेन बफेट कहा जाता है। आज के समय में उनकी प्रोफाइल में कई कंपनियां जैसे टीवी18, डीबी रियल्टी, इंडियन होटल्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस,एस्कॉर्ट्स लिमिटेड, टाइटन आदि जैसे कई कंपनियां शामिल थी।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …