Breaking News

राम मंदिर: यह कंपनी बनाएगी मंदिर, समय हुआ तय

लखनऊ: राम भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दशकों इंतजार के बाद राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। सोमवार को इस बाबत जानकारी दी गई है। बताया गया है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर के लिए शिलान्यास नहीं किया जाएगा, बल्कि शुभ मुहूर्त में भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इतना ही नहीं नवरात्रि के पहले दिन 25 मार्च से नए अस्थायी मंदिर में रामलला के दर्शन भी शुरू हो जाएंगे। यहां पर दर्शन महज 26 फीट की दूरी से होंगे, जबकि अभी जहां रामलला बैठे हैं, वहां की दर्शन की दूरी 52 फीट है।

यह जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी। उन्होंने बताया कि अस्थायी मंदिर तक पहुंचने में एक की बजाय आधा किलोमीटर पैदल चलने और रामलला से भक्तों की दूरी 52 की जगह 26 फीट होने से भक्तों के दर्शन का समय भी बढ़ जाएगा। अभी एक-दो सेकेंड दर्शन का समय मिलता है। नए स्थान पर यह एक-दो मिनट हो जाएगा। साथ ही आरती में भी श्रद्धालु हिस्सा ले सकेंगे।

चंपत राय ने कहा कि भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए तीस साल पहले ही शिलान्यास हो चुका है। अब केवल भूमि पूजन होगा और उसके साथ निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। मंदिर निर्माण की तिथि व भूमि पूजन का मुहूर्त तकनीकी समिति की रिपोर्ट आने के बाद तय किया जाएगा। चंपत राय ने कहा कि 29 फरवरी को अयोध्या में ट्रस्ट की निर्माण समिति की बैठक नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में हुई थी, जिसमें एनबीसीसी के पूर्व चेयरमैन व सीएमडी अरुण कुमार मित्तल और एलएंडटी के प्रमुख इंजीनियर दिवाकर त्रिपाठी मौजूद थे। इन लोगों ने गर्भगृह व मंदिर परिसर का दौरा भी किया था।

मंदिर निर्माण का कांटैक्ट नहीं लेगी बल्कि सेवाभाव
आपको बता दें की राममंदिर निर्माण का कार्य लार्सन एंड टुब्रो कंपनी ही कराएगी। कंपनी के डिजाइन एवं निर्माण के प्रमुख वीरप्पन ने रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय से दूरभाष पर वार्ता कर यह जिम्मेदारी स्वीकार की है। मंदिर निर्माण के लिए विभिन्न कंपनियों के नाम सामने आए थे। हालांकि तब मामला सुप्रीम कोर्ट, सरकार और ट्रस्ट के बीच फंसा हुआ था इसलिए अंतिम तौर पर नाम फाइनल नहीं हो सका था। अब इसकी औपचारिक तौर पर स्वीकृति कंपनी ने दे दी है।

कंपनी ने दिया प्रस्ताव
कंपनी ने अपनी ओर से प्रस्ताव दिया है कि वह रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का कांटैक्ट नहीं लेगी बल्कि सेवाभाव से कार्य करना चाहती है। 90 के दशक में जब राम मंदिर आन्दोलन अपने चरम अवस्था में था, उस समय तत्कालीन विहिप सुप्रीमो अशोक सिंहल ने कंपनी के प्रबंधन से मुलाकात कर मंदिर निर्माण कराने में सहयोग मांगा था। ट्रस्ट महासचिव श्री राय के मुताबिक कंपनी प्रबंधन अपने उसी वायदे को पूरा करना चाहता है।

पांच सौ साल के हिसाब से होगा निर्माण
चंपत राय ने बताया कि नए भव्य मंदिर को इस तरह बनाया जाएगा, ताकि उसकी उम्र कम से कम 500 साल हो। इसके लिए मिट्टी की जांच होना जरूरी है। इसका काम तकनीकी समिति कर रही है। मंदिर कंक्रीट का नहीं बनेगा, क्योंकि कंक्रीट की उम्र अधिकतम सौ साल मानी जाती है। साथ ही लोहे में भी जंग लगने की संभावना रहती है। मंदिर का निर्माण राजस्थानी गुलाबी पत्थरों (सैंड स्टोन) से किया जाएगा। राष्ट्रपति भवन भी इसी से बना है।

About admin

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …