Breaking News

दिल्ली हिंसा: कपिल मिश्रा को नहीं मिली सुरक्षा, दिल्ली पुलिस ने किया इंकार

नई दिल्ली: दिल्ली हिंसा से चर्चा में आए बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को सरकार द्वारा सुरक्षा देने की बात को महज अफवाह बताया गया है। दिल्ली पुलिस ने इस बात से इंकार किया है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता कपिल मिश्रा को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। इस सुरक्षा के तहत छह जवानों की तैनाती होती है।

हालांकि कपिल मिश्रा को सुरक्षा मिलने की रिपोर्ट से कई विपक्षी नेता भड़क गए। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, ‘भड़काऊ भाषण देने वालों को जनता के पैसे पर सुरक्षा दी जा रही है।’ कपिल मिश्रा पर दिल्ली हिंसा के दौरान लोगों को भड़काने का आरोप है। कपिल हाल ही में हुए दिल्ली चुनाव में बीजेपी की ओर से मॉडल टाउन से उम्मीदवार थे।

इससे पहले कपिल मिश्रा ट्वीट कर चुके हैं कि उन्हें धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने मार्च की शुरुआत में ट्वीट किया, ‘लगातार फोन पर, व्हाट्सप्प पर, ईमेल पर मुझे हत्या की धमकियां दी जा रही हैं, देश से और विदेशों से सैकड़ो धमकियां लगातार दी जा रही हैं।’

About admin

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …