Breaking News

भारत में वास्तविकता का मतलब…..करप्शन, गंदी सड़कें

  • भारत में वास्तविकता का मतलब भ्रष्टाचार, गंदी,

  • सिंगापुर में इसका मतलब साफ सड़कें और प्रदूषण मुक्त वातावरण,

  • छात्रों से बोले इन्फोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति,

(नेशनल डेस्क) इन्फोसिस के संस्थापक एन.आर. नारायण मूर्ति ने रविवार को दावा किया कि भारत में वास्तविकता का मतलब भ्रष्टाचार, गंदी सड़कें और प्रदूषण है,जबकि सिंगापुर में इसका मतलब साफ सड़कें और प्रदूषण मुक्त वातावरण है. आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले के राजम में जीएमआर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सिल्वर जुबली ईयर प्रोग्राम में नारायण मूर्ति ने कहा कि शख्स को किसी कमी को बदलाव के एक मौके के रूप में देखना चाहिए और खुद की कल्पना एक लीडर के रूप में करनी चाहिए. किसी और की तरफ से बदलाव करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.’ उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि आप क्या बनाते हैं.

नारायण मूर्ति ने कहा कि भारत में वास्तविकता का अर्थ है भ्रष्टाचार, गंदी सड़कें - narayana murthy said reality in india means corruption dirty roads

Corruption dirty roads and pollution in India Statement of Infosys founder narayana murthy | भारत में करप्शन, गंदी सड़कें और पॉलुशन... इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति का बयान | TV9 ...

संस्थान की एक प्रेस विज्ञप्ति में नारायण मूर्ति के हवाले से कहा गया, ‘‘भारत में वास्तविकता का मतलब होता है भ्रष्टाचार, गंदी सड़कें, प्रदूषण और कई बार बिजली न होना। हालांकि, सिंगापुर में वास्तविकता का अर्थ है स्वच्छ सड़कें, प्रदूषण मुक्त वातावरण और बहुत सारी बिजली की उपलब्धता। इसलिए, उस नई वास्तविकता को बनाने की जिम्मेदारी आपकी है।

भारत में वास्तविकता का अर्थ है करप्शन और गंदी सड़कें: नारायण मूर्ति | Reality in India means corruption and dirty roads: Narayana Murthy | भारत में वास्तविकता का अर्थ है ...

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …