Breaking News

कवर्धा में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ 12 लाख का इनामी नक्सली ढेर…

  • पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़,

  • नक्सली पर 12 लाख का इनाम घोषित था,

  • पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी,

(नेशनल डेस्क)  कवर्धा में मध्यप्रदेश- छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जंगल मे पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। यहां एनकाउंटर में एक नक्सली को मार गिराया है। नक्सली रूपेश पर 12 लाख का इनाम घोषित था। यह नक्सली कबीर उर्फ सुरेंद्र का गार्ड था। हॉक फोर्स और जिला पुलिस के जवानों ने यह कार्रवाई की है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर ने बताया कि यह मुठभेड़ जिले के मलाजखंड थाना के अंतर्गत ग्राम हराटोला के जंगल में हुई। जंगल में हॉकफोर्स व पुलिस पार्टी रविवार को सर्चिंग कर रही थी, इस दौरान लगभग 20 नक्सलियों के समूह ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराया। अन्य नक्सलियों के घायल होने का अनुमान है। एनकाउंटर में मारे गए नक्सली का नाम रूपेश है। यह कान्हा भैरम देव दलम के सक्रिय नक्सली कबीर उर्फ सुरेंद्र का गार्ड था। मौके पर पुलिस फोर्स सर्चिंग कर रही है।

Kawardha News: बालाघाट के जंगलों में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ दो इनामी नक्सली ढेर - Kawardha News: Kawardha News: बालाघाट के जंगलों में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ ...

छत्तीसगढ़: कवर्धा में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ 12 लाख का इनामी नक्सली ढेर... - Nishpaksh Mat

करीब दो सप्ताह पहले भी मंडला-बालाघाट जिले की सीमा पर हॉक फोर्स ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को ढेर कर दिया था। यह मुठभेड़ भी सुबह हुई थी। इसमें मारे गए नक्सलियों में एक जीआरबी, केबी डिवीजन की समन्वय टीम का प्रभारी गणेश मरावी (35) व भोरमदेव कमेटी पीएल-2 का एसीएम कमांडर राजेश था। जबकि एक महिला नक्सली फरार हो गई। राजेश छत्तीसगढ़ के झीरम घाटी नक्सली हमले के मास्टमाइंड हिडमा के साथ काम कर चुका है।

मप्रः पुलिस मुठभेड़ में 12 लाख का इनामी नक्सली ढेर - हिन्दुस्थान समाचार

About Sonal Pandey

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …