Breaking News

जमीन हस्तांतरण घोटाले मामले में एक और अधिकारी पर गिरी उपराज्यपाल की गाज, निलंबित करने की भेजी सिफारिश

  • जमीन हस्तांतरण घोटाले मामले में उपराज्यपाल विनय कुमार की कार्रवाई

  • उपराज्यपाल विनय कुमार ने एडीएम को निलंबित करने की भेजी सिफारिश

  • उपराज्यपाल पहले भी 3 अधिकारियों को कर चुके हैं निलंबित

नेशनल डेस्क: जमीन हस्तांतरण घोटाले मामले में अब उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने एडीएम नागेंद्र शेखरपति त्रिपाठी को निलंबित करने की सिफारिश गृह मंत्रालय से की है।

इससे पहले उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार के तीन अधिकारियों के निलंबन कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, 2015 से 2021 के दौरान खाली जमीन बताकर इसे निजी संस्थाओं को हस्तांतरित करने में अनियमितता का आरोप है।

इन अधिकारियों को किया गया था निलंबित
उपराज्यपाल की ओर से निलंबित किए तीन अधिकारियों में दो एसडीएम सहित एक वरिष्ठ अधिकारी थे। सभी अधिकारियों पर आरोप है कि अलीपुर के एसडीएम के पद पर रहते हुए खाली सरकारी जमीन का स्वामित्व निजी संस्थाओं के नाम करने के आदेश दिए थे। निलंबित अधिकारियों में हर्षित जैन, प्रकाश चंद ठाकुर और देवेंद्र शर्मा के नाम शामिल थे।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …