Breaking News
FILE PHOTO: India's Prime Minister Narendra Modi addresses a gathering before flagging off the "Dandi March", or Salt March, to celebrate the 75th anniversary of India's Independence, in Ahmedabad, India, March 12, 2021. REUTERS/Amit Dave

PM मोदी का अखिलेश यादव पर वार, कहा- ‘लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट’

  • गोरखपुर दौरे पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 
  • करोड़ों रूपए की परियोजनाओं की दी सौगात 
  • अखिलेश यादव पर साधा निशाना

यूपी डेस्क:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गोरखपुर दौरे पर हैं। यहां प्रधानमंत्री ने लोगों को करोड़ों रूपए की परियोजनाओं की सौगात दी। इसके साथ ही उन्होंने एम्स (AIMS) और खाद कारखाना का उद्घाटन किया।

इस दौरान पीएम मोदी ने सूबे की पूर्व सपा सरकार और अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी को रेड अलर्ट यानी खतरे की घंटी बताया है।

  • पीएम मोदी ने कहा – ”आज पूरा यूपी भली-भांती जानता है कि लाल टोपी वालों को लाल बत्ती से मतलब रहा है, आपकी दुख-तकलीफों से नहीं। लाल टोपी वालों को सत्ता चाहिए, घोटालों के लिए, अपनी तिजोरी भरने के लिए, अवैध कब्जों के लिए, माफियाओं को खुली छूट देने के लिए।
  • आगे  कहा ”लाल टोपी वालों को सरकार बनानी है, आतंकवादियों पर मेहरबानी दिखाने के लिए, आतंकियों को जेल से छुड़ाने के लिए और इसलिए, याद रखिए, लाल टोपी वाले UP के लिए रेड अलर्ट हैं यानि खतरे की घंटी है।”
  •  पहले की सरकारों ने अपराधियों को संरक्षण देकर यूपी का नाम बदनाम कर दिया था। आज माफिया जेल में हैं और निवेशक दिल खोल कर प्रदेश में निवेश कर रहे हैं. यही डबल इंजन का डबल विकास है और इसलिए ही डबल इंजन की सरकार पर उत्तर प्रदेश की जनता को विश्वास है। ‘

 

 

About News Desk

Check Also

keshav prasad mourya

बसपा और सपा को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मची खलबली

बलिया पहुंचे केशव मौर्य ने प्रशासनिक व विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ की बैठक …